मेसी ने कोपा अमेरिका के 100वें संस्करण के फाइनल मैच में चिली के हाथों मिली हार के बाद संन्यास की घोषणा की थी। इसके बाद से कई दिग्गज उनसे संन्यास वापस लेने की अपील कर चुके हैं। पेले ने कहा, "बीते 10 साल में मेसी दुनिया के सबसे अच्छे खिलाड़ी रहे हैं। उनके साथ जो हुआ, वह फुटबाल में होता रहता है। जो पेनाल्टी शॉट लेते हैं वही मिस करते हैं। ऐसे में तो मैं यही कहूंगा कि मेसी को अपने संन्यास के फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए।" पेले से पहले डिएगो मैराडोना और अर्जेटीना के राष्ट्रपति मौरिसियो माकरी मेसी से संन्यास वापस लेने की अपील कर चुके हैं। --आईएएनएस
Edited by Staff Editor