ब्राजील की टीम विश्व कप में हिस्सा ले रही है , ऐसे में पूरा देश में इसे फुटबॉल के त्योहार की तरह मना रहा है। रूस और ब्राजील के बीच समय अंतराल के कारण मैच सुबह या दोपहर में ही हो रहे हैं। इसलिए लोग काम-धंधा छोड़कर मैचों का लुत्फ उठाने में लगे हैं। निर्माण कार्यों में लगे दिहाड़ी मजदूरों से लेकर दफ्तरों में काम करने वाले बाबूओं तक सिर्फ फुटबॉल पर ही चर्चा कर रहेे हैं। जिससे काम-धंधों पर असर पड़ रहा है। कामदारों के संगठन सीएनडीएल ने तो अपने कर्मचारियों को ब्राजील का मैच काम छोड़कर देखने की छूट दे रखी है। अधिकांश लोगों ने तो अपने कार्यस्थल पर ही मैच देखने का जुगाड़ कर लिया है। रियो डि जेनेरियो के एक दुकानदार रॉब्सन मेलो जो बच्चों की किताबें छापने का काम करते हैं जिनके पास सौ से ज्यादा कर्मचारी हैं। उनका कहना है कि जब ब्राजील का विश्वकप मैच चल रहा हो तो कर्मचारी का काम पर ध्यान लगाना लगभग असंभव काम है। कुछ बड़े संस्थानों में मिनी स्टेडियमनुमा जगह विकसित की गई है, जहां कर्मचारी फुटबॉल मैच देखने के साथ खेल भी सकते हैं। एक टूर एजेंसी विजेेता टीम के स्टार डेनिलसन का अपने ऑफिस में दौरा भी कराया है। उनके मैनेजर का कहना है कि हमारे क्लाइंट पूरी दुनिया में घूमते हैं। उनकी फ्लाइट कैंसिल हो सकती है। वो किसी भी समय फोन कर सकते हैं। हम पूरी तरह काम तो नहीं बंद कर सकते। इसलिए कार्यालय में ही मैच से संबंधित इंतजाम किए गए हैं। रेस्टोरेंट बिजनेस की चांदी एक महीने चलने वाली चैंपियनशिप में कुछ के धंधे चमकेंगे तो कहीं गिरावट भी आएगी। रेस्टोरेंट बिजनेस के लिए तो यह समय ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाने का है। रियो स्थित एक बड़े रेस्टोरेंट का कहना है कि सुबह के मैचों के लिए हमारे पास ब्रेकफास्ट के बहुत ऑर्डर आ रहे हैं।