पेप गार्डियोला ने बार्सिलोना की दोबारा कोचिंग करने से साफ इंकार कर दिया है। मैनचेस्टर सिटी के बॉस पेप गार्डियोला ने कहा कि वह इंग्लैंड में ही सफल होने की ज्यादा मंशा रखते हैं। पेप गार्डियोला ने बार्सिलोना के कोच पद पर रहते हुए खूब सफलता हासिल की। पेप गार्डियोला के मार्गदर्शन में बार्सिलोना ने चार साल यानी 2008 से 2012 के बीच में 14 ट्रॉफियां जीती।
जोसेप मारिया बार्टोमियू ने दबाव में आकर इस सप्ताह अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया और अब उनकी जगह लेने के लिए विक्टर फोंट तैयार हैं। विक्टर ने कहा कि वह महान पेप गार्डियोला और उनके पूर्व खिलाड़ियों जावी हर्नांडेज व कार्लोस पुयोल को क्लब के काम के लिए दोबारा लाना चाहते हैं। पेप गार्डियोला की मैनचेस्टर सिटी ने शनिवार को शेफील्ड यूनाइटेड पर 1-0 की जीत दर्ज की। इसके बाद पेप गार्डियोला ने कहा, 'मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं, बार्सिलोना में बतौर मैनेजर मेरा कार्यकाल समाप्त हो चुका है। मेरे ख्याल से जिंदगी में आप एक बार ऐसी कुछ चीजें करना चाहते हैं। वहां कई लोग हैं, जो टीम को बखूबी संभाल सकते हैं। उदाहरण के तौर पर रोनाल्ड कोएमैन, वो शानदार मैनेजर हैं। अब यह खत्म हो चुका है।'
बचपन से बार्सिलोना के प्रशंसक रहे पेप गार्डियोला ने कैंप नाउ में शानदार करियर बिताया और उन्हें समर्थक के रूप में सीजन के टिकट मिलते हैं। पेप गार्डियोला ने कहा, 'मैं अपनी सीट पर दोबारा बैठकर अपने क्लब का मुकाबला देख सकता हूं। मैं यहां बहुत खुश हूं। मेरे अंदर और बेहतर करने की इच्छा है और यह सबसे महत्वपूर्ण चीज है। अब बार्सिलोना में चुनाव होंगे। उम्मीद है कि वो सही बोर्ड का चयन करेंगे ताकि अतुल्नीय क्लब बार्सिलोना को उच्च स्तर पर बरकरार रख सकें।'
पेप गार्डियोला मैनचेस्टर सिटी के साथ ज्यादा सफलता हासिल करना चाहते हैं
पेप गार्डियोला पहले ही अपने करियर में सबसे लंबे मैनेजर कार्यकाल में हैं। मैनचेस्टर सिटी के साथ उनका पांचवां सीजन है। पेप गार्डियोला के आने के बाद मैनचेस्टर सिटी ने 2017 और 2019 में प्रीमियर लीग खिताब जीते, लेकिन फिलहाल कोरोना वायरस महामारी और खिलाड़ियों की चोटों के कारण उसके प्रदर्शन पर प्रभाव पड़ा है। सर्जियो एगुएरो और गेब्रियल जीसस चोटिल हैं, तो ऐसे में मैनचेस्टर सिटी अपने प्रदर्शन को लेकर संघर्ष कर रही है।
हालांकि, कोच पेप गार्डियोला का मानना है कि उनकी टीम जल्द ही बेहतर प्रदर्शन करेगी। पेप गार्डियोला ने कहा, 'हमने बहुत अच्छा खेला। हमें जो मौके मिले, उसमें गोल करने में थोड़ा संघर्ष जरूर किया। हमने गोल करने के 16 मौके बनाए। 8 निशाने पर रहे।'