Create

पीएम मोदी से लेकर बराक ओबामा तक, अर्जेंटीना और मेसी के फैंस हुए बड़े-बड़े राजनेता, दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जेंटीना को बधाई दी और फ्रांस के खेल की भी तारीफ की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जेंटीना को बधाई दी और फ्रांस के खेल की भी तारीफ की।

अर्जेंटीना के फीफा फुटबॉल विश्व कप जीतने के बाद से ही उनके करोड़ों फैंस दुनियाभर में जश्न मना रहे हैं। लायोनल मेसी और उनकी टीम की इस जीत पर बधाई दुनियाभर के बड़े-बड़े राजनेता भी दे रहे हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच हुए रोमांचक फाइनल मुकाबले की तारीफ करते हुए अर्जेंटीना को बधाई दी।

This will be remembered as one of the most thrilling Football matches! Congrats to Argentina on becoming #FIFAWorldCup Champions! They’ve played brilliantly through the tournament. Millions of Indian fans of Argentina and Messi rejoice in the magnificent victory! @alferdez

पीएम ने अपने ट्वीट के जरिए इस बात का भी जिक्र किया कि देश में मेसी और अर्जेंटीना के करोड़ों फैंस हैं जो काफी खुश हैं। साथ ही प्रधानमंत्री ने 2018 की विजेता फ्रांस को इस बार उपविजेता बनने पर भी शुभकामनाएं दीं।

Congratulations to France for a spirited performance at the #FIFAWorldCup! They also delighted Football fans with their skill and sportsmanship on the way to the finals. @EmmanuelMacron

वहीं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी मेसी की तारीफ किए बिना खुद को रोक नहीं पाए। अर्जेंटीना की जीत के बाद ओबामा ने ट्वीट कर मेसी को बधाई दी और उन्हें G.O.A.T. यानी Greatest Of All Time भी कहा।

Congrats to Argentina and to the GOAT, Lionel Messi, for an amazing World Cup victory. twitter.com/fifaworldcup/s…

फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैकरॉ ने अपनी टीम को उपविजेता बनने पर बधाई दी और विश्व कप 2022 में किए गए अद्भुत प्रदर्शन को सराहा। साथ ही ट्वीट के माध्यम से मैकरॉ ने अर्जेंटीना को भी शुभकामनाएं दीं। फ्रांसीसी राष्ट्रपति अपनी टीम को खेलता देखने के लिए खुद लुसैल स्टेडियम में मौजूद थे जहां उन्होंने लाइव मुकाबला देखा।

Bravo à l'équipe de France pour son parcours et sa combativité dans cette Coupe du Monde. Vous avez fait vibrer la Nation et les supporters du monde entier. Félicitations à l'Argentine pour sa victoire.

अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फुल टाइम तक स्कोर 3-3 से बराबर रहा। मेसी ने अर्जेंटीना के लिए 2 गोल दागे जबकि एक गोल डि मारिया ने किया। वहीं फ्रांस के लिए तीनों गोल एमबापे ने मारे। लेकिन शूटआउट में अर्जेंटीना ने 4-2 से जीत दर्ज कर अपना तीसरा विश्व कप हासिल कर लिया।

Gracias a jugadores y equipo técnico. Son el ejemplo de que no debemos bajar los brazos. Que tenemos un gran pueblo y un gran futuro. https://t.co/xm3Ygm1ncI

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति एलबर्टो फर्नान्डिज टीम की जीत पर लगातार ट्वीट करते रहे। उन्होंने टीवी पर मैच देखते हुए अपने परिवार के साथ सेल्फी पोस्ट की और टीम के खिलाड़ियों और टेक्निकल स्टाफ का धन्यवाद किया।

Congratulations, Argentina! The 2022 World Cup has come to an end, but let’s keep the excitement going – the World Cup is coming to Canada, the United States, and Mexico in 2026. We’re looking forward to hosting the tournament with our North American friends! #United2026 🇨🇦🇺🇸🇲🇽

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू ने भी अर्जेंटीना के लिए ट्वीट कर टीम को बधाई दी। साथ ही 2026 में होने वाले अगले विश्व कप की बेहतरीन मेजबानी करने की उम्मीद जताई। 2026 में विश्व कप का आयोजन अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको संयुक्त रूप से करने वाले हैं।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment