चेन्नई के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में चल रहे प्रीमियर फूटसाल लीग में आज पहले मैच में गोवा की टीम ने रोनाल्डिन्हो के पांच गोआल की बदौलत बेंगलुरु को 7-2 से हरा दिया। वहीँ दूसरा मैच काफी रोमांचक रहा और चेन्नई-कोच्चि मुकाबला 4-4 से ड्रॉ रहा। पहले मैच में असफल रहने के बाद आज रोनाल्डिन्हो ने आज शानदार प्रदर्शन किया और इसका बेंगलुरु के पास कोई जवाब नहीं था। दर्शकों में भी रोनाल्डिन्हो को लेकर काफी उत्साह था और उन्होंने निराश नहीं किया। छठे मिनट में उन्होंने पहला गोल किया और गोवा को बढ़त दिला दी। पहले क्वार्टर के अंत में बेंगलुरु ने वापसी की और मैक्सीमिलिआनो ने स्कोर बराबर कर दिया। दूसरे क्वार्टर में बेंगलुरु ने जोनाथन पिएर्स की बदौलत बढ़त ली लेकिन दूसरे क्वार्टर में रोनाल्डिन्हो ने दो और गोल करके अपना हैट्रिक पूरा किया और स्कोर गोवा के पक्ष में 3-2 था। 32वें मिनट में रोनाल्डिन्हो ने अपना चौथा गोल किया। मार्शल ने स्कोर 5-2 किया और उसके बाद वैम्पेटा ने इसे 6-2 कर दिया। रोनाल्डिन्हो ने अपना पांचवां गोल करके आखिर में गोवा को 7-2 से जीत दिला दी। दूसरा मुकाबला काफी रोमांचक रहा। सातवें मिनट में कोच्चि को मोर्स ने 1-0 की बढ़त दिला दी। फल्काओ ने स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। दूसरे क्वार्टर में चेन्नई को फल्काओ ने बढ़त दिला दी लेकिन कोच्चि के लिए चागुइन्हा ने गोल करके स्कोर फिर बराबर कर दिया। चेन्नई के लिये सिरिलो ने गोल करके स्कोर 3-2 कर दिया। कैमिलो ने गोल करके स्कोर चेन्नई के पक्ष में 4-2 कर दिया। हालाँकि आखिरी क्वार्टर में कोच्चि ने वापसी की और चेन्नई के दर्शकों को निराश करते हुए उन्होंने मैच 4-4 से बराबर करवा दिया। मैच काफी समय तक चेन्नई के पक्ष में थी लेकिन यहाँ फल्काओ के प्रदर्शन पर कोच्चि ने पानी फेर दिया।