Premier Futsal League: कोच्चि-चेन्नई का मुक़ाबला ड्रॉ, गोवा ने बैंगलोर को दी मात

GOAvsBANGALORE

फ़ुट्सल प्रीमीयर लीग में बुधवार को गोवा लेग में मुंबई और कोच्चि के बीच हुए रोमांचक मुक़ाबले में चेन्नई के सामने अंतिम-4 में पहुंचने का एक मौक़ा दे दिया था। लेकिन चेन्नई की ये उम्मीद दक्षिण भारत की एक और टीम कोच्चि ने गुरुवार को ख़त्म कर दी। गुरुवार को खेले गए गोवा लेग के पहले और अहम मुक़ाबले में कोच्चि के ख़िलाफ़ चेन्नई को कम से कम दो गोलों के अंतर से जीत की दरकार थी, लेकिन ऐसा हो न सका और मुक़ाबला 3-3 से ड्रॉ हो गया। इसी के साथ चेन्नई सेमीफ़ाइनल की रेस से बाहर हो गई और कोच्चि को मिल गया अंतिम-4 का टिकट। चेन्नई ने कोशिश तो शानदार की थी, और बढ़त भी बना ली थी आख़िरी लम्हों में भी चेन्नई के पास एक अंक की बढ़त थी लेकिन तभी चाउगिन्हा ने गोल करते हुए स्कोर बराबर कर दिया। गोवा ने बैंगलोर को 3-0 से दी शिकस्त गोवा के लिए पहली बार खेलते हुए कूफ़ा ने शानदार प्रदर्शन किया और बैंगलोर के ख़िलाफ़ 3-0 की जीत में अहम योगदान निभाया। इस जीत के साथ सेमीफ़ाइनल में पहुंचने वाली गोवा चौथी टीम बन गई। बैंगलोर के ख़िलाफ़ पहले गोल में कूफ़ा ने ऐसिस्ट किया, तो दूसरा गोल राफ़ेल ने किया और वामपेटा ने तीसरा गोल करते हुए गोवा को अंतिम-4 का टिकट दिला दिया। इस हार के साथ ही बैंगलोर के लिए टूर्नामेंट का अंत हो गया, इस मैच में गोवा को जहां सिर्फ़ ड्रॉ की दरकार थी तो बैंगलोर को आगे जाने के लिए जीत ज़रूरी थी। इसी के साथ फ़ुट्सल प्रीमीयर लीग में सेमीफ़ाइनल का टिकट कोलकाता, मुंबई, कोच्चि और गोवा को हासिल हुआ है।

Edited by Staff Editor