मुंबई ने चेन्नई को 4-3 से हराकर इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करली है। खेल की शुरुआत करते हुए पहला गोल मुंबई के नाम रहा। मुंबई के लिए पहला गोल फोगलिया ने किया। मुंबई की खुशी थोड़ी ही देर रही और उस खुशी को खराब किया चेन्नई के सीन गार्नियर ने चेस्ट के जरिये बेहतरीन गोल कर स्कोर को बराबर कर दिया। इसी मोमेंटम को बरकरार रखते हुए चेन्नई ने दूसरे क्वार्टर में लीड बना ली। चेन्नई के लिए दूसरा गोल रोमूलो ने किया। मुंबई के लिए कोलंबियन खिलाड़ी ने अपने ग़लती को भूलते हुए गोल किया और स्कोर को बराबरी पर ला दिया। कैमिलो ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल कीपर के बीच से बॉल को नेट्स तक पहुंचाया और टीम को फिर से लीड दिला दी। रियान गिग्स और एंगेलौट की बेहतरीन जोड़ी ने मिलकर मुंबई को एक गोल दिलाया और स्कोर को 3-3 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद एक और गोल करते हुए मुंबई ने 4-3 से इस मैच को अपने नाम कर लिया। गोवा और कोलकाता का मुक़ाबला 2-2 से रहा ड्रॉ गोवा और कोलकाता के बीच खेला गया मुक़ाबला 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ। गोवा की तरफ से खेलते हुए ब्राजीलीयन फुटबॉलर वामपेटा ने 2 गोल किए। कोलकाता ने बेहतरीन शुरुआत की और मैच का पहला गोल अपने नाम किया। कोलकाता के स्टार खिलाड़ी ब्राज़ील के रोनाल्डिन्हो इस मैच में नहीं खेल रहे थे। हालांकि कोलकाता की तरफ से पहला गोल ब्राजीलीयन ने ही किया, ये गोल पुला ने किया। पहले क्वार्टर के खत्म होने से पहले कोलकाता ने दूसरा गोल भी करके लीड को और भी पक्का कर लिया और इस बार ये कारनामा किया करिओका ने। कोलकाता के फैजल ने लीड को बढ़ाने का एक आसान मौका छोड़ दिया और एक गोल मिस कर दिया। यहां से गोवा ने मैच में पकड़ बनाना शुरू की और कोलकाता अपना मोमेंटम खोती चली गई। तीसरे क्वार्टर में गोवा के वामपेटा ने कीपर को चकमा देते हुए एक बेहतरीन गोल दाग दिया और गोवा का खाता खोल दिया, अब स्कोर 2-1 हो चुका था। मज़ा तो तब आया जब तीसरे क्वार्टर के खत्म होने से कुछ देर पहले वामपेटा ने एक और बेहतरीन गोल कर टीम को मैच में वापस ला दिया और स्कोर को बराबरी पर ला दिया। इसी के साथ गोवा और कोलकाता का मैच बराबरी पर खत्म हुआ और आखिरी मिनट के बाद स्कोर 2-2 रह गया। इन दो मुकाबलों के साथ प्रीमियर फुटसल लीग में गोवा लेग की रोमांचक शुरुआत हुई।