फ़ुट्सल प्रीमीयर लीग के पहले सीज़न की ख़िताबी भिड़ंत में मुंबई ने रोमांचक मुक़ाबले में कोच्चि को पेन्लटी शूट आउट के ज़रिए 3-2 से मात देकर ख़िताब अपने नाम कर लिया। इसी के साथ एक रोमांचक और मज़ेदार टूर्नामेंट का सुखद अंत हुआ। कोच्चि के स्टार खिलाड़ी गिग्स और सलगाडो ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन आख़िरी लड़ाई में मुंबई के फ़ोगिला और एंगेलोट उनपर भारी पड़े। हालांकि ख़िताबी मुक़ाबले का पहला गोल कोच्चि की तरफ़ से आया। इसके बाद सलगाडो को लगा कि उन्होंने बढ़त 2-0 कर दी है, लेकिन रेफ़री ने इसे नकार दिया। मुंबई की ओर से एंगेलोट एक और गेल करने के बेहद क़रीब आ गए थे, और लगा कि मुंबई अब 1-1 से स्कोर बराबर कर लेगा। लेकिन एंगेलोट का शॉट दो डिफ़ेंडर्स से टकरा गया और नेट में नहीं जा पाया। मैच में बस 10 मिनट का वक़्त बचा था, और मुंबई कई बार गोल करने के क़रीब आई पर कोच्चि के गोलकीपर कैसोलेन ने बेहतरीन सेव किया। सिर्फ़ एक मिनट का खेल बचा था और लग रहा था कि कोच्चि फ़ुट्सल प्रीमीयर लीग की चैंपियन बन जाएगी, लेकिन तभी एंगेलोट के एक बेहतरीन गोल ने स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। अब बारी थी पेन्लटी शूट आउट की, जहां 3-2 से मुंबई ने कोच्चि से बाज़ी मार ली और पहले फ़ुट्सल प्रीमीयर लीग की चैंपियन बन गई।