फ्रांस ने रविवार को हुए फीफा विश्व कप 2018 के फाइनल मुकाबले में क्रोएशिया को 4-2 से हराकर 20 साल बाद एक बार फिर से फुटबॉल वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। पूरे एक महीने तक चले इस इस टूर्नामेंट का आगाज 14 जून को हुआ था। 32 टीमों के बीच एक महीने से ज्यादा दिन तक चले महासंग्राम में अर्जेंटीना, ब्राजील, पुर्तगाल जैसे टीम को पछाड़ते हुए फ्रांस सबसे आगे निकल गई। क्रोएशिया पहली बार फीफा विश्न कप के फाइनल में पहुंची थी लेकिन उन्हें रनर अप से ही संतोष करना पड़ा। वहीं फ्रांस का ये दूसरा फुटबॉल विश्व कप है। आइए जानते हैं फीफा विश्व कप 2018 के फाइनल मुकाबले के बाद किन टीमों को कितने रुपए की ईनामी राशि मिली। आंकड़ों के मुताबिक विश्व कप जीतने वाली फ्रांस की टीम को करीब 256 करोड़ रूपए मिले। वहीं उपविजेता टीम क्रोएशिया को 2.8 करोड़ डॉलर यानि 189 करोड़ रुपए की ईनामी राशि मिली। जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाली बेल्जियम की टीम को 2.4 करोड़ डॉलर यानि 162 करोड़ रुपए की ईनामी राशि मिली। चौथे पायदान पर रहने वाली इंग्लैंड की टीम को 2.2 करोड़ डॉलर (148 करोड़ रुपए) का पुरुस्कार मिला। इसके अलावा क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने वाली टीमों को 1.6 करोड़ डॉलर तथा प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमों को 1.2 करोड़ डॉलर की ईनामी राशि दी गई। ग्रुप चरण से बाहर होने वाली 16 टीमों को भी 80-80 लाख डॉलर (54 करोड़ रुपए) की इनामी राशि प्रदान की गई। बता दें कि 2014 के फीफा विश्व कप विजेता टीम जर्मनी को 239 करोड़ रुपये मिले थे। फीफा ने इस साल 79.1 करोड़ डॉलर पुरस्कार और प्रोत्साहन राशि के रूप में वितरित किया। यह राशि ब्राजील में 2014 में हुए पिछले विश्व कप से 21.5 करोड़ अधिक है।