चैंपियंस लीग में लिवरपूल की हार के बाद फैंस के निशाने पर मो सालाह, एमपाबे का भी उड़ा रहे मजाक

मो सालाह फाइनल मैच में कोई गोल नहीं कर पाए और अब वो फैंस के निशाने पर हैं।
मो सालाह फाइनल मैच में कोई गोल नहीं कर पाए और अब वो फैंस के निशाने पर हैं।

UEFA चैंपियंस लीग में रियाल मेड्रिड के हाथों लिवरपूल की हार के बाद एक खिलाड़ी दोनों ही टीमों के फैंस के निशाने पर है और वो है मो सालाह। लिवरपूल के स्टार स्ट्राइकर सालाह से फाइनल में लिवरपूल के फैंस को मैच विनर बनने की उम्मीद थी, लेकिन फाइनल में मो की वजह से कोई गोल नहीं आया और इस कारण फैंस निराश हैं। हालांकि उन्होंने कुछ बेहतरीन मौके भी बनाए लेकिन लिवरपूल के फैंस आखिरकार आए परिणाम से नाराज हैं। वहीं रियाल के फैंस सालाह की ओर से दिए गए बयान का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं।

दरअसल 2018 के चैंपियंस लीग फाइनल में लिवरपूल का सामना रियाल से ही था। इस मैच के पहले हाफ में रियाल के सर्गियो रेमोस के कारण मो सालाह गिर पड़े थे और उन्हें चोट लगी जिसके बाद वो पूरा मैच नहीं खेल पाए थे। इस सीजन रियाल के मैनचेस्टर सिटी से सेमीफाइनल मुकाबले से पहले सालाह ने बयान दिया था कि वो रियाल को फाइनल में देखना चाहते हैं ताकि उनसे 2018 का बदला ले सकें। अब जब रियाल ने फाइनल में लिवरपूल को हरा दिया है तो रियाल के फैंस मो सालाह के बदला लेने वाले बयान का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।

सालाह के बदले वाले बयान के बाद लिवरपूल के फैंस में भी काफी जोश था और उन्हें उम्मीद थी कि सालाह मैच में कुछ अद्भुत करेंगे लेकिन ऐसा हो न सका। दो हफ्ते पहले लिवरपूल ने एफए कप का खिताब चेल्सी को हराकर जीता था। लेकिन पिछले हफ्ते इंग्लिश प्रीमियर लीग के आखिरी मैच में जीत के बावजूद मैनचेस्टर सिटी से 1 अंक पीछे रहने के कारण टीम खिताब हार गई। ऐसे में रियाल के हाथों UCL की ट्रॉफी हारना फैंस को बेहद अखर रहा है।

वैसे रियाल के फैंस के निशाने पर सिर्फ सालाह नहीं हैं। कुछ दिनों पहले तक पेरिस सेंट-जर्मेन के युवा खलाड़ी एमबापे की रियाल मेड्रिड में जाने की खबरें जोरों पर थीं।

एमबापे ने काफी हद तक रियाल से जुड़ने की बातचीत भी कर ली थी लेकिन ऐन वक्त पर पीएसजी के मैनेजमेंट ने एमबापे को रोक लिया। इसके बाद रियाल मेड्रिड के मैनेजमेंट, स्पेनिश लीग ला लीगा के डायरेक्टर समेत रियाल के फैंस ने एमबापे की हरकत को आड़े हाथों लिया। और अब जब रियाल ने चैंपियंस लीग जीत ली है तो फैंस इसे एमबापे का नुकसान बता रहे हैं।

Quick Links