ला लीगा के इस सीजन में पहली बार भिड़ी रियाल मेड्रिड और बार्सिलोना के मुकाबले में मेड्रिड ने शानदार जीत हासिल की। टीम ने एल क्लासिको के नाम से मशहूर इस भिड़ंत को 3-1 से अपने नाम किया। गत चैंपियन मेड्रिड के लिए करीम बेंजेमा, फेडेरिको वेलवर्डे और रोद्रिगो ने गोल दागे जबकि बार्सिलोना के लिए इकलौता गोल फैरेन टोरेस ने दागा।
एस्टाडियो सेंटियागो स्टेडियम में हजारों की तादाद में दर्शक इस मुकाबले को देखने आए थे। मैच के दौरान रियाल मेड्रिड और बार्सिलोना के खेल में अंतर साफ दिख रहा था। मैच के दौरान बार्सिलोना के पास गेंद ज्यादा समय रही लेकिन उनका अटैक बेहतर पास नहीं कर पाया और इस बात का फायदा मेड्रिड को मिला।
मैच का पहला गोल करीम बेंजेमा ने 12वें मिनट में ही दाग दिया। इसके बाद 35वें मिनट में वेलवर्डे ने गोल कर मेड्रिड को 2-0 से आगे कर दिया। बार्सिलोना के खिलाड़ी बेबस दिखे। दूसरे हाफ में बार्सा ने कुछ अच्छे प्रयास किए, लेकिन टीम की ये कोशिश आखिरी मिनटों में आई। 83वें मिनट में टोरेस ने गोल कर बार्सिलोना को वापसी की राह पर लाने की कोशिश की, लेकिन इंजरी टाइम में रोद्रिगो ने मेड्रिड के लिए गोल कर जीत पक्की कर दी।
दोनों टीमों के बीच हुए पिछले सात मैचों में मेड्रिड की ये छठी जीत है। बार्सिलोना के लिए ये हार काफी परेशानी भऱी इसलिए भी है क्योंकि टीम ने पिछले हफ्ते ही चैंपियंस लीग के अहम मैच में इंटर मिलान से 3-3 का ड्रॉ खेला और लीग से बाहर लगभग हो चुकी है। वहीं ला लीगा में इस मैच से पहले टीम ने सिर्फ 1 गोल खाया था।
लीग के अन्य मैच में रियाल सोसियाडाड ने सेल्टा विगो पर 2-1 से जीत हासिल की जबकि रियाल बेटिस ने आल्मेरिया को 3-1 से हराया। फिलहाल मेड्रिड 9 मैचों में 8 जीत और 1 ड्रॉ के साथ लीग टेबल में टॉप पर है। बार्सिलोना 9 मैचों में 7 जीत, 1 हार और 1 ड्रॉ के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि एटलेटिको मेड्रिड 9 मैचों में 6 जीत, 2 हार और 1 ड्रॉ के साथ तीसरे नंबर पर है।