ला लीगा : रियाल मेड्रिड ने धमाकेदार मुकाबले में बार्सिलोना को दी करारी मात

बार्सिलोना  के खिलाफ मैच से ठीक पहले रियाल मेड्रिड के खिलाड़ी।
बार्सिलोना के खिलाफ मैच से ठीक पहले रियाल मेड्रिड के खिलाड़ी

ला लीगा के इस सीजन में पहली बार भिड़ी रियाल मेड्रिड और बार्सिलोना के मुकाबले में मेड्रिड ने शानदार जीत हासिल की। टीम ने एल क्लासिको के नाम से मशहूर इस भिड़ंत को 3-1 से अपने नाम किया। गत चैंपियन मेड्रिड के लिए करीम बेंजेमा, फेडेरिको वेलवर्डे और रोद्रिगो ने गोल दागे जबकि बार्सिलोना के लिए इकलौता गोल फैरेन टोरेस ने दागा।

एस्टाडियो सेंटियागो स्टेडियम में हजारों की तादाद में दर्शक इस मुकाबले को देखने आए थे। मैच के दौरान रियाल मेड्रिड और बार्सिलोना के खेल में अंतर साफ दिख रहा था। मैच के दौरान बार्सिलोना के पास गेंद ज्यादा समय रही लेकिन उनका अटैक बेहतर पास नहीं कर पाया और इस बात का फायदा मेड्रिड को मिला।

रियाल मेड्रिड को अपने होम ग्राउंड पर दर्शकों का भरपूर समर्थन मिला
रियाल मेड्रिड को अपने होम ग्राउंड पर दर्शकों का भरपूर समर्थन मिला

मैच का पहला गोल करीम बेंजेमा ने 12वें मिनट में ही दाग दिया। इसके बाद 35वें मिनट में वेलवर्डे ने गोल कर मेड्रिड को 2-0 से आगे कर दिया। बार्सिलोना के खिलाड़ी बेबस दिखे। दूसरे हाफ में बार्सा ने कुछ अच्छे प्रयास किए, लेकिन टीम की ये कोशिश आखिरी मिनटों में आई। 83वें मिनट में टोरेस ने गोल कर बार्सिलोना को वापसी की राह पर लाने की कोशिश की, लेकिन इंजरी टाइम में रोद्रिगो ने मेड्रिड के लिए गोल कर जीत पक्की कर दी।

🔙🔛🔝#ElClásico win. ✅#LaLigaSantander leaders. ✅It's been a good day for @realmadriden fans around the world. 🤍🌍 https://t.co/tmkvewEqJp

दोनों टीमों के बीच हुए पिछले सात मैचों में मेड्रिड की ये छठी जीत है। बार्सिलोना के लिए ये हार काफी परेशानी भऱी इसलिए भी है क्योंकि टीम ने पिछले हफ्ते ही चैंपियंस लीग के अहम मैच में इंटर मिलान से 3-3 का ड्रॉ खेला और लीग से बाहर लगभग हो चुकी है। वहीं ला लीगा में इस मैच से पहले टीम ने सिर्फ 1 गोल खाया था।

HIGHLIGHTS: #RealBetisAlmería 3-1😃 Happy days for @RealBetis_en who are still to drop points at home this season. #LaLigaHighlights https://t.co/78TaJJ0uhN

लीग के अन्य मैच में रियाल सोसियाडाड ने सेल्टा विगो पर 2-1 से जीत हासिल की जबकि रियाल बेटिस ने आल्मेरिया को 3-1 से हराया। फिलहाल मेड्रिड 9 मैचों में 8 जीत और 1 ड्रॉ के साथ लीग टेबल में टॉप पर है। बार्सिलोना 9 मैचों में 7 जीत, 1 हार और 1 ड्रॉ के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि एटलेटिको मेड्रिड 9 मैचों में 6 जीत, 2 हार और 1 ड्रॉ के साथ तीसरे नंबर पर है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment