स्पेनिश फुटबाल क्लब रियाल मेड्रिड ने रिकॉर्ड 14वीं बार चैंपियंस लीग का खिताब जीत लिया है। रियाल ने शनिवार देर रात पेरिस में खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लिश क्लब लिवरपूल को 1-0 से मात दी। हजारों दर्शकों की मौजूदगी में मैच का इकलौता गोल रियाल के लिए युवा खिलाड़ी विनिशियस जूनियर ने 59वें मिनट में किया और यह निर्णायक गोल रहा।
रियाल मेड्रिड का ये 17वां लीग फाइनल था और टीम ने 14वीं बार इस खिताब को जीता है। वहीं लिवरपूल की टीम मैच में अपने रंग में नहीं दिखी। रियाल के डिफेंस के सामने लिवरपूल के अटैक काम नहीं आए। मैच के हीरो रहे रियाल मेड्रिड के गोलकीपर थिआबो कोर्टोई जिन्होंने लिवरपूल के सामने दीवार बनकर खड़े रहने का काम किया और सारे शॉट्स रोके।
रियाल मेड्रिड के पास सबसे ज्यादा 14 लीग खिताब हैं जबकि दूसरे नंबर पर एसी मिलान है जिसके पास 7 टाइटल हैं। लिवरपूल और बायर्न म्यूनिख 6 ट्रॉफी के साथ तीसरे नंबर पर है । खास बात ये है कि रियाल ने अपना पिछला टाइटल 2017-18 सीजन में लिवरपूल को हराकर ही जीता था।
मैनेजर का रिकॉर्ड
रियाल के मैनेजर कार्लो एन्चेलॉटी बतौर मैनेजर चार चैंपियंस लीग खिताब जीतने वाले इतिहास के पहले मैनेजर हैं। एन्चेलॉटी ने साल 2003, 2007 में एसी मिलान का मैनेजर रहते टीम को खिताब दिलाया जबकि 2014 और अब 2022 में रियाल के मैनेजर के रूप में लीग टाइटल जीता है।
रियाल मेड्रिड का लीग में नॉकआउट का सफर बेहद मजेदार रहा था। राउंड ऑफ 16 में पीएसजी के खिलाफ टीम को बेंजेमा की हैट्रिक ने बचाया तो क्वार्टरफाइनल में चेल्सी के खिलाफ आखिरी मिनटों में बेंजेमा के ही गोल से रियाल को जीत मिली। सेमीफाइनल में भी रोद्रिगो और बेंजेमा की बदौलत रियाल को मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ हारा मैच जीतने का मौका मिला। लेकिन टीम ने फाइनल में जिस अंदाज में लिवरपूल के खिलाफ गेम खेला है वो काफी सराहनीय रहा। मैच के रोमांचक पलों के अलावा स्टेडियम के बाहर बड़ी अव्यवस्था बनी रही।
लिवरपूल और रियाल मेड्रिड के हजारों फैंस स्टेडियम के बाहर खड़े रहे जिन्हें अंदर नहीं आने दिया गया। यहां तक कि कई फैंस के पास टिकट थे, तब भी बढ़ते हंगामे को देखते हुए टिकटधारकों को भी मैच देखने का मौका नहीं मिल पाया।