घरेलू दर्शकों के उपद्रव के कारण मैच कई बार बाधित हुआ। रोमानिया के घरेलू मैदान एरेना नेशियोनाला स्टेडियम में शुक्रवार को हुए फीफा विश्व कप-2018 क्वालिफायर मुकाबले के दौरान दूसरे हाफ का खेल शुरू होने के थोड़ी ही देर बाद 0-1 से पीछे चल रही घरेलू टीम के समर्थकों की ओर से मैदान में पटाखे और फ्लेयर फेंके गए। इनमें से एक फ्लेयर लेवांडोव्स्की के बिल्कुल पास आकर गिरा। लेवांडोव्स्की को इससे चोट तो नहीं पहुंची, लेकिन चिकित्सकीय मदद जरूर लेनी पड़ी। लेवांडोव्स्की ने इसके बाद मैच के 83वें और इंजुरी टाइम में दोल गोल दागे और पोलैंड को 3-0 से जीत दिलाई। पोलैंड के लिए 11वें मिनट में कामिल ग्रोस्सिकी ने पहला गोल किया।
इस जीत के साथ पोलैंड विश्व कप क्वालिफाइंग के अपने ग्रुप-ई में शीर्ष पर पहुंच गया। चार मैचों से पोलैंड के 10 अंक हैं और वह अब तक अविजित है। --आईएएनएस