फग्र्युसन ने यह बात गोल्फ खिलाड़ी रोरी मैक्लोरे के साथ गोल्फर्स फेडरेशन के एक कार्यक्रम के दौरान कही। फग्र्यूसन 2003 से 2009 तक मैनचेस्टर युनाइटेड में रोनाल्डो के कोच रह चुके हैं। पूरे विश्व में रोनाल्डो और मेसी में से बेहतर खिलाड़ी कौन को लेकर बहस छिड़ी रहती है। आयरिश इंडिपेंडेंट ने मंगलवार को फग्र्यूसन के हवाले से लिखा, "जब गेंद मेसी के पास होती है तो ऐसा लगता है कि वह चप्पल पहने हों। लेकिन मेसी और रोनाल्डो में अंतर है, मैं आपको बताता हूं कि वह क्या है।" उन्होंने कहा, "मेसी बार्सिलोना के खिलाड़ी हैं, लेकिन रोनाल्डो किसी के लिए भी खेल सकते हैं और हैट्रिक लगा सकते हैं। वह हवा में शानदार खेलते हैं और वह दोनों पैर से खेल सकते हैं।" --आईएएनएस
Edited by Staff Editor