इससे पहले चैम्पियंस लीग के आगामी संस्करण के लिए ड्रॉ की घोषणा की गई, जिसके बाद यूईएफए बेस्ट प्लेयर के अवार्ड की घोषणा हुई।
रोनाल्डो के धारदार प्रदर्शन के बल पर रियल मेड्रिड 2015-16 सत्र में जहां चैम्पियंस लीग खिताब जीतने में सफल रहा, वहीं रोनाल्डो के नेतृत्व में पुर्तगाल ने पहली बार यूरो कप-2016 हासिल किया।
रोनाल्डो दूसरी बार यह अवार्ड जीतने में सफल हुए हैं। रोनाल्डो के साथ अवार्ड की दौड़ में अंतिम तीन खिलाड़ियों में उन्हीं के क्लब के गैरेथ बेल और एक अन्य स्पेनिश क्लब एटलेटिको मेड्रिड के स्ट्राइकर एंटोइने ग्रीजमैन शामिल थे।
रोनाल्डो इससे पहले 2014 में यह अवार्ड जीत चुके हैं, जिसके बाद 2015 का अवार्ड उनके प्रतिद्वंद्वी क्लब बार्सिलोना के करिश्माई स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने जीता था।
--आईएएनएस
Published 25 Aug 2016, 23:00 IST