स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो पिछले कई महीनों से मैनचेस्टर यूनाईटेड को छोड़ने को लकर सुर्खियों में हैं। हालांकि अभी तक कोई बात पक्की नहीं है लेकिन अटकलों का बाजार गर्म है कि रोनाल्डो यूनाईटेड में अब अपना भविष्य नहीं देख रहे, ऐसे में रोनाल्डो अब मैनचेस्टर यूनाईटेड के नए कोच एरिक टेन हैग से मुलाकात करने वाले हैं। माना जा रहा है कि क्लब में रोनाल्डो रहेंगे या नहीं, ये बात इस मुलाकात पर काफी निर्भर करती है।
37 साल के रोनाल्डो ने हाल ही में क्लब के थाईलैंड और ऑस्ट्रेलिया टूर में शामिल नहीं होने का फैसला किया जिसके बाद फैंस को यकीन हो गया कि रोनाल्डो धीरे-धीरे क्लब की गतिविधि से दूर होकर इसे छोड़ने को तैयार हैं। लेकिन एक दिन पहले रोनाल्डो के मैनचेस्टर जाने की खबर आई से कई तरफ की अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं।
कुछ फुटबॉल एक्सपर्ट जहां ये मान रहे हैं कि रोनाल्डो वापस क्लब के साथ ट्रेनिंग के इरादे से मैनचेस्टर जा रहे हैं तो अधिकतर का मानना है कि हैग से मुलाकात कर रोनाल्डो क्लब को छोड़ने की शर्तों पर बात कर सकते हैं। हालांकि इसी साल मई में यूनाईटेड की कमान संभालने वाले हैग साफ कर चुके हैं कि रोनाल्डो को वो क्लब से जाने नहीं देंगे और रोनाल्डो के भविष्य को लेकर हैग के पास काफी खास प्लान हैं।
पिछले ही साल रोनाल्डो ने युवांटिस को छोड़ यूनाईटेड में वापसी की थी। यूनाईटेड का प्रदर्शन पिछले सीजन काफी खराब रहा और टीम प्रीमियर लीग के टॉप 4 में भी नहीं रही जिस कारण टीम इस बार यूरोपा लीग में खेलेगी।
लेकिन रोनाल्डो टीम के टॉप स्कोरर रहे थे। रोनाल्डो का यूनाईटेड के साथ करार अगले साथ खत्म होगा। कॉन्ट्रेक्ट में एक साल बढ़ाए जाने का विकल्प भी है। लेकिन शायद टीम की मौजूदा स्थिति देखते हुए रोनाल्डो खुद इसमें सहज महसूस नहीं कर रहे हैं। और अब जब दो हफ्ते में नया सीजन शुरु होने वाला है, ऐसे में रोनाल्डो का ट्रेनिंग में शामिल न होना और टूर पर ना जाने अपने आप में कई सवाल खड़े करता है।