राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित होकर खुश भारतीय फुटबॉल टीम के सेंट्रल डिफेंडर संदेश झिंगन ने कहा कि टीम का अंतिम लक्ष्य फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई करना है। संदेश झिंगन ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े टूर्नामेंट में जगह बनाने के लिए भारत को नियमित रूप से एएफसी एशियाई कप में भाग लेने के अलावा फीफा रैंकिंग में शीर्ष 100 से शीर्ष 50 में पहुंचने की जरूरत है। संदेश झिंगन ने कहा, 'बतौर टीम हमारा अंतिम लक्ष्य फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई करना है। लेकिन इसके लिए कुछ कदम हमें उठाने होंगे जैसे नियमित रूप से एएफसी एशियाई कप में खेलना, शीर्ष 100 में पहुंचना, फिर शीर्ष 50 में पहुंचना, घरेलू और विदेशी मैदानों पर टूर्नामेंट जीतने होंगे।'
संदेश झिंगन ने आगे कहा, 'शारीरिक और मानसिक रूप से आपको संतुलन बनाए रखना पड़ता है। बतौर खिलाड़ी हमें जीत के लिए भूखे रहने की जरूरत है।' संदेश झिंगन 27वें फुटबॉलर हैं, जिन्हें अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया है। पंजाब के संदेश झिंगन का मानना है कि कोविड-19 महामारी से पैदा हुई परिस्थितियों को देखते हुए राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का 'वर्चुअल' आयोजन उचित था। यह पुरस्कार प्रेरणादायी है या फिर इससे अतिरिक्त दबाव पड़ेगा क्योंकि अब वह भी शीर्ष खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गये हैं तो संदेश झिंगन ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि वो इसे जिम्मेदारी के रूप में लेते हैं। संदेश झिंगन ने कहा, 'जो लोग मुझे जानते हैं, उन्हें पता है कि मैं दबाव में होना कितना पसंद करता हूं। लेकिन मैं इस पुरस्कार को जिम्मेदारी के तौर पर लेता हूं। मैं जिम्मेदारी लेने में ज्यादा अच्छा करता हूं।'
संदेश झिंगन का कोई शिकायत नहीं
संदेश झिंगन को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों अवॉर्ड नहीं मिलने का मलाल नहीं है। संदेश झिंगन ने कहा, 'मौजूदा हालातों को देखते हुए यह उपयुक्त फैसला है और मुझे कोई शिकायत नहीं है। चंडीगढ़ का सचिवालय भी बहुत बड़ी जगह है। जब हम बच्चे थे तो बाहर से इसे देखकर काफी खुश होते थे। अब इसके अंदर प्रवेश किया और अर्जुन अवॉर्ड जीता, तो खुशी बहुत ज्यादा है। जिंदगी यही खत्म नहीं हुई। मुझे माननीय राष्ट्रपति से मिलने का मौका नहीं मिला, लेकिन इससे मुझे प्रोत्साहन मिला कि निकट भविष्य में कुछ ऐसा कमाल करूं कि उनसे मिलने का मौका मिले।'
संदेश झिंगन ने अखिल भारतीय फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष और महासचिव का शुक्रियाअदा भी किया। संदेश झिंगन ने कहा, 'एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल पटेल और महासचिव कुशल दास को बड़ा धन्यवाद, जिन्होंने मेरा नाम इसके लिए भेजा।'