मुंबई, 25 मई (आईएएनएस)। सोनी पिक्चर्स इंडिया ने बुधवार को 2016 कोपा अमेरिका संस्करण को भारत में प्रसारित करने के प्रसारण अधिकार खरीद लिए हैं। चैनल ने बताया कि इस साल अमेरिका में तीन जून से 26 जून तक होने वाले इस कप का सीधा प्रसारण सोनी ईएसपीएन और सोनी ईएसपीएन एचडी पर किया जाएगा। प्रसारण समझौते के अनुसार नेटवर्क अमेरिका में 10 स्थलों पर होने वाले सारे 32 मैचों का प्रसारण करेगा। मैचों के सीधे प्रसारण के अलावा सोनी ईएसपीएन टूर्नामेंट के दौरान मैचों की हाईलाइट भी दिखाएगा। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपभोक्ता सोनी लिव पर मैचों का सीधा प्रसारण देख सकेंगे। कोपा अमेरिका कप ने अपने 100 साल पूरे कर लिए हैं और यह टूर्नामेंट इसका विशेष संस्करण है। कोपा अमेरिका कप का आयोजन चार साल में एक बार किया जाता है। जब से यह टूर्नामेंट शुरू हुआ है तब से यह पहली बार है कि इसका आयोजन दक्षिण अमेरिका से बाहर किया जा रहा हो। --आईएएनएस