लिली मेट्रोपोले के स्टेड पिएरे मॉरोए में हुए मुकाबले में हालांकि, पहले हॉफ में हुए गोल की बदौलत जर्मनी की टीम 1-0 से आगे चल रही थी, लेकिन दूसरे गोल ने टूर्नामेंट के ग्रुप में टीम को शीर्ष पर ला खड़ा किया है। मुकाबले के पहले हॉफ में जर्मनी के लिए 19वें मिनट में श्कोद्रान मुस्ताफी ने गोल दागा और टीम ने यूक्रेन पर 1-0 से बढ़त बनाई। मुस्ताफी का अंतर्राष्ट्रीय स्तर का यह पहला गोल है। मध्यांतर के बाद दोनों टीमों के बीच मुकाबला और भी संघर्षपूर्ण हो गया। हालांकि, यूक्रेन के खिलाड़ियों की ओर से भी काफी कोशिश की गई लेकिन सब नाकाम रहा। जर्मनी ने मुकाबले के अंत तक 1-0 से बढ़त बनाए रखी थी और इसका परिणाम टीम के पक्ष में ही था, लेकिन इंजुरी टाइम में बस्तियान के गोल ने ग्रुप-सी में भी इसे आगे कर दिया। टूर्नामेंट के ग्रुप-सी में जर्मनी और पोलैंड के अंक बराबर हैं, लेकिन गोल के अंतर के लिहाज से जर्मनी शीर्ष पर है। जर्मनी का मुकाबला 17 जून को पोलैंड से होगा। --आईएएनएस