'मुझे धोखा देकर मैनचेस्टर यूनाईटेड से निकालने की कोशिश हो रही' - रोनाल्डो

रोनाल्डो के धमाकेदार इंटर्व्यू के बाद यूनाईटेड की लगातार किरकिरी हो रही है।
रोनाल्डो के धमाकेदार इंटरव्यू के बाद यूनाईटेड की लगातार किरकिरी हो रही है।

पिछले काफी समय से मैनचेस्टर यूनाईटेड क्लब के अदंर स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं और अब खुद रोनाल्डो ने एक इंटरव्यू के जरिए क्लब के कुछ सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए हैं और उन्हें निकालने के लिए 'साजिश' करने का आरोप भी लगाया है जिसके बाद फुटबॉल जगत में तहलका मच गया है। आपको बताते हैं इंटरव्यू में दिए गए कुछ बड़े बयानों के बारे में जिनकी चर्चा आज हर तरफ हो रही है।

निकालने की कोशिश

रोनाल्डो ने टीवी पर्सनैलिटी पीयर्स मोर्गन को दिए इंटरव्यू में कई बड़े खुलासे किए हैं और क्लब के मौजूदा मैनेजर एरिक टैन हैग समेत मैनेजमेंट के कई आला अधिकारियों पर भी आरोप लगाए हैं। सबसे बड़ा आरोप रोनाल्डो की ओर से यही लगाया गया है कि मैनेजर हैग और 2-3 लोग उन्हें क्लब से निकालने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

मुझे लगा कि मुझे धोखा दिया गया है। मैनेजर एरिक टैन हैग और सीनियर एक्जेक्यूटिव लेवल पर तैनात 2-3 लोग मुझे क्लब से बाहर करने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ लोग ऐसे हैं जो सिर्फ इस साल ही नहीं, बल्कि बीते साल भी मुझे क्लब में नहीं चाहते थे।

'मैनेजर की इज्जत नहीं कर सकता'

रोनाल्डो और मैनेजर एरिक के बीच की तल्खी अब साफ हो चुकी है
रोनाल्डो और मैनेजर एरिक के बीच की तल्खी अब साफ हो चुकी है

रोनाल्डो ने इंटरव्यू में ये माना है कि वो मौजूदा मैनेजर एरिक टैन हैग की इज्जत नहीं करते। रोनाल्डो के मुताबिक हैग उनकी इज्जत नहीं करते और ऐसे में वह हैग का सम्मान नहीं कर सकते। दोनों के बीच शुरुआत से ही दिक्कतों की खबरें आ रही थीं। हैग ने सीजन में अधिकतर मुकाबलों में रोनाल्डो को या तो मैच से बाहर रखा या स्टार्टिंग प्लेईंग इलेवन में शामिल नहीं किया जिस कारण रोनाल्डो काफी निराश नजर आते रहे हैं।

बेटी की बीमारी को बहाना माना

"They didn't believe that something was going wrong."Cristiano Ronaldo has told Piers Morgan he felt doubted by his Manchester United bosses when he told them his newborn daughter was [email protected] | @piersmorgan | @TalkTV | #PMU https://t.co/Y2jDLFR62J

रोनाल्डो की पार्टनर ने इसी साल अप्रैल में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था जिसमें से उनकी बेटी बैला तो स्वस्थ्य पैदा हुई थी लेकिन नवजात बेटे का निधन हो गया था। ऐसे में परिवार के साथ समय बिताने के बाद वो वापस क्लब के लिए खेलने आए थे। इस साल जुलाई में रोनाल्डो क्लब की प्री-सीजन ट्रेनिंग के शुरुआती दिनों में नहीं आए थे। रोनाल्डो ने इंटरव्यू में बताया कि इस दौरान जुलाई में उनकी नन्ही बेटी की तबियत खराब थी जिस कारण वो ट्रेनिंग का हिस्सा नहीं बन पाए। लेकिन रोनाल्डो के मुताबिक यूनाईटेड के प्रेसिडेंट से लेकर अन्य सदस्यों ने इसे बहाना माना और सोचने लगे कि वह झूठ बोल रहे थे।

मेरे लिए संभव नहीं था कि प्री-सीजन ट्रेनिंग के लिए अपने परिवार को ऐसी स्थिति में छोड़ दूं। पता नहीं क्यों क्लब के सदस्यों को लग रहा था कि मैं झूठ बोल रहा हैं, लेकिन मैं कभी भी अपने परिवार की सेहत को कम नहीं आंकता और मेरे लिए परिवार सर्वोपरि है।

मालिक को क्लब की चिंता नहीं

"The Glazers, they don't care about the club."Cristiano Ronaldo has sensationally blasted Manchester United's American [email protected] | @piersmorgan | @TalkTV | #90MinutesWithRonaldo https://t.co/nNTyHgqvPy

रोनाल्डो के मुताबकि ग्लेजर परिवार, जो क्लब पर मालिकाना अधिकार रखता है, उन्हें क्लब की कोई चिंता नहीं है। क्लब को सिर्फ मार्केटिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं। रोनाल्डो ने पिछले कई महीनों से क्लब के फैंस की ओर से 'GlazersOut' नाम के कैंपेन का भी समर्थन किया। रोनाल्डो ने इंटरव्यू में कहा कि फैंस बिल्कुल सही हैं।

@lincolnarts_1 @ManUtd Man utd finish 2nd before he came,He played well last season ,This season he is not playing well, man utd has only won one epl match he started ,the truth is bitter ,if he was scoring we won’t be here talking about this ,fyi I’m a Ronaldo fan

इस पूरे इंटरव्यू में रोनाल्डो ने क्लब के भविष्य को लेकर भी कई बार चिंता जताई है। पीयर्स मोर्गन ने साफ किया है कि रोनाल्डो ने खुद उनसे इंटरव्यू लेने के लिए अनुरोध किया था। रोनाल्डो के बयानों के बाद फुटबॉल जगत दो खेमों में बंट गया है। कई खिलाड़ी जहां रोनाल्डो का समर्थन करते दिख रहे हैं, वहीं यूनाईटेड के मौजूदा खिलाड़ियों में शामिल ब्रूनो फर्नान्डिज का रवैया फैंस की चर्चा में है।

Bruno Fernandes and Cristiano Ronaldo at the Portugal national team 😬via @LuigiDamiao https://t.co/LcpNuXqc92

पुर्तगाल के ब्रूनो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां विश्व कप के लिए टीम प्रैक्टिस के लिए वह रोनाल्डो से मिलते हैं लेकिन काफी बचते हुए हाथ मिलाते हैं।

@ManUtd Ronaldo is bigger than ETH & the entire Man Utd.He has more money than ETH & all the entire Man Utd players.He's got more FOLLOWERS on Twitter, Facebook & Instagram than the Club combined,all MAN UTD players combined,ETH & crew combined.Ronaldo is a brand & should be respected

फैंस भी अलग-अलग राय के साथ लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। फिलहाल मैनचेस्टर यूनाईटेड ने अपने बयान में कहा है कि वह इस इंटरव्यू के बारे में सभी तथ्यों को जांचने के बाद ही कोई फैसला ले पाएंगे और जवाब दे पाएंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment