'मुझे धोखा देकर मैनचेस्टर यूनाईटेड से निकालने की कोशिश हो रही' - रोनाल्डो

रोनाल्डो के धमाकेदार इंटर्व्यू के बाद यूनाईटेड की लगातार किरकिरी हो रही है।
रोनाल्डो के धमाकेदार इंटरव्यू के बाद यूनाईटेड की लगातार किरकिरी हो रही है।

पिछले काफी समय से मैनचेस्टर यूनाईटेड क्लब के अदंर स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं और अब खुद रोनाल्डो ने एक इंटरव्यू के जरिए क्लब के कुछ सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए हैं और उन्हें निकालने के लिए 'साजिश' करने का आरोप भी लगाया है जिसके बाद फुटबॉल जगत में तहलका मच गया है। आपको बताते हैं इंटरव्यू में दिए गए कुछ बड़े बयानों के बारे में जिनकी चर्चा आज हर तरफ हो रही है।

निकालने की कोशिश

रोनाल्डो ने टीवी पर्सनैलिटी पीयर्स मोर्गन को दिए इंटरव्यू में कई बड़े खुलासे किए हैं और क्लब के मौजूदा मैनेजर एरिक टैन हैग समेत मैनेजमेंट के कई आला अधिकारियों पर भी आरोप लगाए हैं। सबसे बड़ा आरोप रोनाल्डो की ओर से यही लगाया गया है कि मैनेजर हैग और 2-3 लोग उन्हें क्लब से निकालने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

मुझे लगा कि मुझे धोखा दिया गया है। मैनेजर एरिक टैन हैग और सीनियर एक्जेक्यूटिव लेवल पर तैनात 2-3 लोग मुझे क्लब से बाहर करने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ लोग ऐसे हैं जो सिर्फ इस साल ही नहीं, बल्कि बीते साल भी मुझे क्लब में नहीं चाहते थे।

'मैनेजर की इज्जत नहीं कर सकता'

रोनाल्डो और मैनेजर एरिक के बीच की तल्खी अब साफ हो चुकी है
रोनाल्डो और मैनेजर एरिक के बीच की तल्खी अब साफ हो चुकी है

रोनाल्डो ने इंटरव्यू में ये माना है कि वो मौजूदा मैनेजर एरिक टैन हैग की इज्जत नहीं करते। रोनाल्डो के मुताबिक हैग उनकी इज्जत नहीं करते और ऐसे में वह हैग का सम्मान नहीं कर सकते। दोनों के बीच शुरुआत से ही दिक्कतों की खबरें आ रही थीं। हैग ने सीजन में अधिकतर मुकाबलों में रोनाल्डो को या तो मैच से बाहर रखा या स्टार्टिंग प्लेईंग इलेवन में शामिल नहीं किया जिस कारण रोनाल्डो काफी निराश नजर आते रहे हैं।

बेटी की बीमारी को बहाना माना

रोनाल्डो की पार्टनर ने इसी साल अप्रैल में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था जिसमें से उनकी बेटी बैला तो स्वस्थ्य पैदा हुई थी लेकिन नवजात बेटे का निधन हो गया था। ऐसे में परिवार के साथ समय बिताने के बाद वो वापस क्लब के लिए खेलने आए थे। इस साल जुलाई में रोनाल्डो क्लब की प्री-सीजन ट्रेनिंग के शुरुआती दिनों में नहीं आए थे। रोनाल्डो ने इंटरव्यू में बताया कि इस दौरान जुलाई में उनकी नन्ही बेटी की तबियत खराब थी जिस कारण वो ट्रेनिंग का हिस्सा नहीं बन पाए। लेकिन रोनाल्डो के मुताबिक यूनाईटेड के प्रेसिडेंट से लेकर अन्य सदस्यों ने इसे बहाना माना और सोचने लगे कि वह झूठ बोल रहे थे।

मेरे लिए संभव नहीं था कि प्री-सीजन ट्रेनिंग के लिए अपने परिवार को ऐसी स्थिति में छोड़ दूं। पता नहीं क्यों क्लब के सदस्यों को लग रहा था कि मैं झूठ बोल रहा हैं, लेकिन मैं कभी भी अपने परिवार की सेहत को कम नहीं आंकता और मेरे लिए परिवार सर्वोपरि है।

मालिक को क्लब की चिंता नहीं

रोनाल्डो के मुताबकि ग्लेजर परिवार, जो क्लब पर मालिकाना अधिकार रखता है, उन्हें क्लब की कोई चिंता नहीं है। क्लब को सिर्फ मार्केटिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं। रोनाल्डो ने पिछले कई महीनों से क्लब के फैंस की ओर से 'GlazersOut' नाम के कैंपेन का भी समर्थन किया। रोनाल्डो ने इंटरव्यू में कहा कि फैंस बिल्कुल सही हैं।

इस पूरे इंटरव्यू में रोनाल्डो ने क्लब के भविष्य को लेकर भी कई बार चिंता जताई है। पीयर्स मोर्गन ने साफ किया है कि रोनाल्डो ने खुद उनसे इंटरव्यू लेने के लिए अनुरोध किया था। रोनाल्डो के बयानों के बाद फुटबॉल जगत दो खेमों में बंट गया है। कई खिलाड़ी जहां रोनाल्डो का समर्थन करते दिख रहे हैं, वहीं यूनाईटेड के मौजूदा खिलाड़ियों में शामिल ब्रूनो फर्नान्डिज का रवैया फैंस की चर्चा में है।

पुर्तगाल के ब्रूनो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां विश्व कप के लिए टीम प्रैक्टिस के लिए वह रोनाल्डो से मिलते हैं लेकिन काफी बचते हुए हाथ मिलाते हैं।

फैंस भी अलग-अलग राय के साथ लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। फिलहाल मैनचेस्टर यूनाईटेड ने अपने बयान में कहा है कि वह इस इंटरव्यू के बारे में सभी तथ्यों को जांचने के बाद ही कोई फैसला ले पाएंगे और जवाब दे पाएंगे।

Quick Links