कतर में इसी महीने से दुनिया का सबसे बड़ा खेल आयोजन फुटबॉल वर्ल्ड कप शुरु होने जा रहा है। 20 नवंबर से 18 दिसंबर 2022 के बीच दुनिया की 32 बेहतरीन फुटबॉल टीमें फीफा की इस सबसे प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए आपस में भिड़ेंगी। विश्व के सबसे लोकप्रिय खेल के इस टूर्नामेंट को दुनियाभर में करोड़ों लोग देखने जा रहे हैं, ऐसे में आयोजन भी उच्च स्तरीय होने की उम्मीद है। आपको बताते हैं इस विशेष आयोजन से जुड़ी कुछ रोचक बातें -
1) पहला अरब आयोजक
पहली बार फुटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन किसी अरब देश में होने जा रहा है। साल 2009 में ही 2022 के इस वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए देशों ने दावेदारी पेश कर दी थी। साल 2018 की मेजबानी यूरोप के देशों में होनी तय हो गई और ऐसे में साल 2022 की मेजबानी यूरोप से बाहर होना तय हो गया क्योंकि फीफा अब लगातार दो वर्ल्ड कप एक ही महाद्वीप में आयोजित नहीं होने देता। ऐसे में कतर ने ऑस्ट्रेलिया, जापान, दक्षिण कोरिया और संयुक्त राज्य अमेरिका को हराते हुए मेजबानी जीती।
2) पहली बार नवंबर-दिसंबर में
आमतौर पर इससे पहले हमेशा ही वर्ल्ड कप को मई, जून या जुलाई के महीने में होते देखा गया है। लेकिन कतर की भौगोलिक स्थिति के कारण इन तीन महीनों में यहां भीषण गर्मी होती है। इसी कारण से इस बार नवंबर-दिसंबर में थोड़ी ठंडक के बीच फुटबॉल वर्ल्ड कप आयोजित किया जा रहा है।
3) एशिया में दूसरी बार होगा टूर्नामेंट
साल 2002 में दक्षिण कोरिया और जापान ने फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी। अब ये दूसरा मौका होगा जब वर्ल्ड कप पूरी तरह से एशियाई महाद्वीप में आयोजित होगा।
4) सबसे छोटा मेजबान देश
कतर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन करने वाले इतिहास का सबसे छोटा देश भी बन जायेगा। भौगोलिक एरिया के हिसाब से कतर से छोटे किसी भी देश ने आज तक इस प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया है। अभी तक ये रिकॉर्ड स्विट्जरलैंड के नाम है जिसने साल 1954 में मेजबानी की थी। स्विट्जरलैंड आकार में कतर से तीन गुना बड़ा है।
5) बिना क्वालिफिकेशन के बना मेजबान
पहले दो विश्व कप को छोड़ दें, तो कतर पहला देश है जिसने आज तक एक भी फुटबॉल वर्ल्ड कप के मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई नहीं किया, लेकिन फिर भी उसे वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली है। साल 1930 में हुए पहले वर्ल्ड कप का आयोजन उरुग्वे में हुआ था जबकि 1934 में इटली ने इसकी मेजबानी की। शुरुआत के इन दो वर्ल्ड कप को छोड़ दें तो हर बार वर्ल्ड कप का आयोजन ऐसे देशों में ही हुआ जिन्होंने कम से कम एक बार मुख्य ड्रॉ में भाग लिया हो। इस बार कतर को बतौर मेजबान अपने आप ही मुख्य ड्रॉ में भाग लेने का मौका मिल गया है।
6) विशेष तकनीक वाले स्टेडियम
इस बार कतर ने मुकाबलों के लिए इस्तेमाल होने वाले स्टेडियम में काफी तकनीक का प्रयोग किया है। आठों स्टेडियम में विशेष तैयारी की गई है ताकि इनका तापमान कम रखा जा सके। यही नहीं, इन स्टेडियम में एयर कंडीशन को चलाने के लिए सौर ऊर्जा का इस्तेमाल किया जाएगा।
7) एल्कोहॉल सेवन की अनुमति
एक मुस्लिम देश होने के नाते कतर में शराब का सेवन सार्वजनिक रूप से नहीं किया जाता। लेकिन क्योंकि वर्ल्ड कप में दुनियाभर से दर्शक और खिलाड़ी आने वाले हैं, ऐसे में इस मामले में देश की अथॉरिटी ने शिथिलता दी है और शराब के सेवन के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।