इंग्लैंड में पैसों के लेन-देन के लिहाज से अगर किसी क्लब का नाम सबसे ऊपर होना चाहिए तो वो है मैनचेस्टर युनाइटेड। हर सीजन में भारी भरकम पैसा खर्च करने के बाद भी ये क्लब हर साल भारी मुनाफे में रहता है, लेकिन उसकी वजह सिर्फ टीम का मैदान पर प्रदर्शन नहीं बल्कि व्यवसायिक सौदों के तौर पर उनकी मजबूती भी इसकी वजह है। सर एलेक्स फर्गुसन की कामयाबी के बाद क्लब ने बहुत सारे सौदों पर बातचीत की और उनमें कईयों को क्लब का हिस्सा भी बनाया जिससे ट्रांसफर मार्केट में क्लब को काफी फायदा मिला। लेकिन इन सब के बाद भी ये टीम अंतिम चार में पहुंचने के लिए झूझती रही और एक ही बार चैंपियंस लीग में जगह बना पाई। अब इस साल की गर्मियों में इस क्लब ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है। जहां इस क्लब में नए मैनेजर के तौर पर जौशे मरिन्हो ने जुवेंटस से पॉल पोग्बा को 105 मिलियन पाउंड में खरीदा और इस टीम को नई तरह से गढ़ने का फैसला किया है। तो वहीं पिछले साल एंथनी मार्शल 50 मिलियन पाउंड में मैनचेस्टर युनाइटेड का हिस्सा बने और जुआन माटा (44.7 मिलियन पाउंड) में इस टींम से जुड़े और तीसरे इस क्लब के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए। हैनरिख मेखितरियान (42 मिलियन पाउंड) और एरिक बैली (38 मिलियन पाउंड) को इसी सीजन में खरीदा गया वहीं और महंगे खिलाड़ियों में ल्यूक शॉ (37.5 मिलियन पाउंड) वेन रूनी (37 मिलियन पाउंड) एंडर हरेरा (36 मिलियन पाउंड) मॉर्गन शिनीडर्लीन (35 मिलियन पाउंड ) मेमफिश डिपे (34 मिलियन पाउंड) और मराउना फैलानी (32.4 मिलियन पाउंड) मौजूद हैं। किसी और टीम ने अपने दल को बनाने में इतना पैसा खर्च नहीं किया जितना की मैनचेस्टर युनाइटेड ने किया है, और इन रेड डेविल्स ने इस सीजन में पिछले सीजन के मुकाबले 185 मिलियन पाउंड ज्यादा खर्च किए हैं। वो भी तब जब इस टीम ने ज्लाटन इब्राउमिच को मुफ्त में टीम का हिस्सा इसी सीजन में बनाया है।