381 मिलियन पाउंड भयानक कर्ज के बीच एमिरेट्स स्टेडियम की तरफ रुख कि वजह से आर्सनल खर्चे के मामले अपना हाथ थोड़ा पीछे ही रखकर चला है । यूरोप के क्लबों की तुलना में ये क्लब हमेशा से काफी कम पैसा खर्च करता आया है। लेकिन 2013 में नए व्यवसायिक सौदों और TV रेवेन्यू से भारी पैसा कमाने के बाद इस टीम ने ट्रांसफर मार्केट में काफी पैसा खर्च किया और फिर से ट्रॉफियां जीतनी भी शुरू की। आर्सिन वेंगर अब भी पैसा खर्च के मामले में कतराते हैं, लेकिन बीते कुछ समय में वेंगर ने क्लब के फायदे के लिए पैसा खर्च किया इस बात में भी कोई शक नहीं, और तभी आर्सनल वो टीम बनकर निकली जिसे आज के दिन में लीग की किसी भी टीम के सामने खड़ा करके जीत की उम्मीद लगाई जा सकती है। मेसुत ओजिल 2013 में इस क्लब में जुड़ने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी थे। जिन्हें इस क्लब ने 47 मिलियन पाउंड में साइन किया था। इसके बाद अगले दो सीजन में पहले बार्सिलोना से एलेक्सिस सांचेज़ 42.5 मिलीयन पाउंड आर्सनल से जुड़े तो वहीं पीटर चेक को भी अच्छी खासी रकम के साथ टीम का हिस्सा बनाया गया। इसके बाद गर्मियों में आर्सनल का हिस्सा बने ग्रेनिट जाका जिन्हें 45 मीलियन पाउंड देकर टीम में लाया गया। तो वहीं स्कोरद्रन मुस्ताफी को 41 मीलियन पाउंड देकर खरीदा गया और अब जाकर ये पूरी टीम शानदार खिलाड़ियों से भरी नजर आती है।