PSG के उदय से पहले फ्रेंच लीग 1 सबसे बेहतर और यूरोप की पांच सबसे मुश्किल लीग में से एक थी, और 2007 से 2012 तक 6 अलग-अलग क्लबों ने इस लीग को अपने नाम किया। लेकिन फिर 2011 में कतर स्पोर्ट्स इनवेस्टमेंट से जुड़ेने के बाद 2012/13 से इस लीग को अपने नाम करती आ रही है पेरिस सेंट जर्मन। मध्य एशिया के इस ग्रुप ने क्लब पर जमकर पैसा लगाया और इस क्लब को खिताब जीतने वाले क्लबों की सूची में लाकर खड़ा कर दिया। डोमस्टिक क्वाडराप्लस (4 होमसीरीज जीतना) ये ऐसा शब्द है जो इस टीम के साथ अब जुड़ चुका है। एडिंसन कवानी इस क्लब के लिए सबसे कीमती खिलाड़ी रहे जिसे इस क्लब ने 64.5 मिलियन पाउंड में खरीदा था। इसके बाद एंजल डी मारिया 63 मीलियन पाउंड, जेवियर पेस्तोरे को 42 मिलियन पाउंड, थियागो सिल्वा 42 मिलियन पाउंड, लुकस माउरा 40 मिलियन पाउंड और ग्रजेगोर्ज क्राईचोविएक को 33.6 मिलियन पाउंड में अपनी टीम का हिस्सा बनाया और तब जाकर ये टीम वो टीम बनी जो हर बड़ी ट्रॉफी की आज दावेदार मानी जाती है।