जबसे रोमन एब्राउमिच प्रीमीयर लीग का हिस्सा बने हैं तबसे फुटबॉल हमेशा के लिए बदल चुका है। दरअसल, इस शख्स को ही फुटबॉल में पैसे के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार माना जाता है, इस बेताब रसियन बिजनेसमैन ने कभी पैसों को ज्यादा महत्वता नहीं दी। उन्होंने हमेशा एक मजबूत टीम बनाने की तरफ जोर दिया, फिर चाहे पैसा कितना ही खर्च क्यों न हो। उन्होंने इस दौरान कई बड़े फैसले भी लिए जहां उन्होंने कई मैनजर्स को निकाला तो कइयों को नए मौके भी दिए। एडन हैजार्ड को क्लब में लाने से पुराने सारे रिकॉर्ड भले ही न टूटे हों, लेकिन फिलहाल वो इस क्लब के सबसे महंगे खिलाड़ी है। उन्हें क्लब ने 40 मिलियन डॉलर की रकम देकर खरीदा था। इसके बाद मिकी बेटसुयाई को 39 मिलियन पाउंड और डेविड लुइज को 38.5 मिलियन पाउंड में चेल्सी की टीम का हिस्सा बनाया और चेल्सी इस साल पांचवे पायदान पर मौजूद है। इसके साथ ही अगर डिएगो कोस्टा (38 मिलियन पाउंड) एन’गोलो कान्टे (35.8 मिलियन पाउंड) विलियम (35.5 मिलियन पाउंड) और सेस्क फैबरागास (33 मिलियन पाउंड) और एनटोनियो कॉन्टे जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी ने इस क्लब को पहले से कहीं बेहतर और ताकतवर बनाया है। हालांकि इसके बाद भी हर कोई यही मान रहा है कि चेल्सी को और मजबूत करने के लिए इसमें और खिलाड़ियों को जोड़ने की जरूरत है और खासतौर पर डिफेंस के क्षेत्र में।