485 मिलियन पाउंड पिछले 10 सालों में चैंपियंस लीग का खिताब बार्सिलोना से ज्यादा किसी टीम ने नहीं जीता और 2006 के बाद ये टीम 4 बार इस खिताब को अपने नाम कर चुकी है। इस क्लब ने खिलाड़ियों पर काफी पैसा खर्च किया है और इस क्लब ने दोनों तरफ से संतुलन कायम किया है। जहां इस क्लब ने बाहर से भी खिलाड़ियों को खरीदा और ला मासिया एकेडमी से टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को भी जगह दी। उन्हें अपने भाग्य का शुक्रिया अदा करना चाहिए कि उन्हें कभी भी 5 बार के फीफा बेलॉन डी ऑर विजेता लियोनेल मेसी के लिए कभी भी ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना पड़ा। लेकिन इस टीम ने अपने दो दक्षिणी अमेरिका के स्टार खिलाड़ियों के लिए काफी पैसा खर्च किया है। नेमार के लिए जहां बार्सिलोना ने (88.2 मिलियन पाउंड) खर्च किए तो वहीं लुइस सुआरेज के लिए बार्सिलोना को (81.7 मिलियन पाउंड) खर्च करने पड़े। अब इन तीनों के एक साथ मैदान पर उतरने के बाद बार्सिलोना का जलवा मैदान पर कायम है। तीनों को एक साथ MSN के तौर पर जाना जाता है और 2014/15 के सीजन में तीनों ने एक साथ 122 गोल दागे और 66 असिस्ट (गोल करने से पहले दिया गया आखिरी पास) भी इन तीनों के नाम दर्ज हैं। इसके साथ-साथ पिछले दो सीजन में जो सबसे महंगे खिलाड़ी बार्सिलोना में आए वो थे आंद्रे गोमेज (35 मिलियन पाउंड) आर्दा टूरन (34 मिलियन पाउंड) और पेको अलकेसर (30 मिलियन पाउंड) जिस वजह से ही फुटबॉल की दुनिया पिछले कई सालों में इस टीम का बोलबाला रहा है।