इस बात में कोई संदेह नहीं कि रियल मैड्रिड का नाम निश्चित तौर पर इस लिस्ट में सबसे ऊपर के दो-तीन क्लबों में शामिल होना था। दरअसल ऐसी कोई लिस्ट नहीं फुटबॉल की दुनिया में जहां रियल मैड्रिड का नाम न आए। ये टीम बड़े ट्रांसफर और भारी भरकम रकम के साथ खिलाड़ियों को खरीदती आई है। साल 2000 से लॉस ब्लेंकॉस ने हर साल रिकॉर्ड तोड़ रकम से खिलाड़ियों को खरीदा और ये सिलसिला 2015 तक चलता रहा है। गैरेथ बेल (101 मिलियन पाउंड) क्रिस्टियानो रोनाल्डो (94 मिलियन पाउंड) और जेम्स रॉड्रीग्यूज (75 मिलियन पाउंड) ये वो नाम है जिन्होंने फुटबॉल की दुनिया में तहलका मचा दिया था, और इस वक्त भी ये ट्रांसफर राशी इस क्लब के सबसे महंगे खिलाड़ियों में इन्हें शुमार रखती है। ला-लीगा में हालांकि इस टीम ने शानदार प्रदर्शन नहीं किया हो, लेकिन प्रीमियर लीग में इस टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। पिछले 3 सालों में ये टीम 2 बार प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंचने में कामयाब भी रही है। इन तमाम मुकाबलों में इस टीम के लिए सबसे शानदार बात ये रही कि इस टीम ने अपनी धुर विरोधी टीम एटलेटिको मैड्रिड को फाइनल में दो बार हराया भी। तमाम महंगे खिलाड़ियों को छोड़कर जिन खिलाड़ियों को 30 मिलियन पाउंड से ज्यादा की रकम में खरीदा गया था उन खिलाड़ियों में पहला नाम करीम बेंजिमा (35 मिलियन पाउंड) डेनिलो (31.5 मिलियन पाउंड) मेटियो कोवेकिक (31 मिलियन पाउंड) फेबियो कोउंत्राउ, इस्को. पेपे, अल्वारो मोरेटा, लूका मौड्रिक और टोनी क्रूज इन तमाम खिलाड़ियों को रियल मैड्रिड ने 30 मिलियन पाउंड की राशी देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया और इसलिए पिछले सीजन के मुकाबले इस साल इस टीम की पूरी कीमत में 47 मिलियन पाउंड की वृद्धि देखने को मिली है।