फ्रांस ने रविवार को हुए फीफा विश्व कप 2018 के फाइनल मुकाबले में क्रोएशिया को 4-2 से हराकर 20 साल बाद एक बार फिर से फुटबॉल वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। इसी के साथ फ्रांस भी उन टीमों की फेहरिस्त में आ गई है जिन्होंने एक से ज्यादा बार फीफा विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। फ्रांस इससे पहले 1998 में भी विश्व विजेता बनी थी। तब उस टीम के कप्तान डिडयर डेसचैंप्स थे जो इस वक्त टीम के कोच हैं। फ्रांस की इस ऐतिहासिक जीत के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। उन लोगों के लिए पॉल पोग्बा का इशारा जो उन्हें पसंद नहीं करते हैं।
फ्रांस के वर्ल्ड कप जीतने पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने कुछ इस तरह जश्न मनाया
मैच के दौरान कुछ लोग मैदान के अंदर आ गए थे, इस ट्वीट में दिखाया गया कि उस दौरान फ्रांसीसी खिलाड़ियों ने कैसा व्यवहार किया और क्रोएशियाई खिलाड़ी ने कैसा व्यवहार किया।
कितने लिवरपूल खिलाड़ी वर्ल्ड कप जीत चुके हैं ?