UEFA चैंपियंस लीग के मौजूदा सीजन के सेमीफाइनल मुकाबले तय हो गए हैं। क्वार्टर-फाइनल के दूसरे चरण के मुकाबले खत्म होने के बाद गत विजेता रियाल मेड्रिड, इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर सिटी, इंटर मिलान और एसी मिलान अंतिम-4 में पहुंचने में कामयाब रहे हैं। अब सेमीफाइनल में रियाल मेड्रिड का सामना सिटी से होगा जबकि इटली के दोनों क्लब दूसरे सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगे।
दोबारा भिड़ेंगे रियाल और सिटी
पिछले सीजन स्पेनिश क्लब रियाल मेड्रिड ने मैनचेस्टर सिटी को सेमीफाइनल में हराया था और लगातार दूसरी बार यह दोनों टीमें अंतिम-4 की भिड़ंत में आमने-सामने होंगी। रियाल मेड्रिड ने क्वार्टर-फाइनल में चेल्सी को दोनों चरणों में 2-0 से हराते हुए कुल एग्रीगेट में 4-0 से जीत हासिल की तो वहीं मैनचेस्टर सिटी ने जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख को 4-1 के कुल अंतर से हराया है।
दोनों टीमों के बीच पिछले साल खेले गए सेमीफाइनल में पहला चरण 4-3 से सिटी के नाम रहा था। लेकिन दूसरे चरण में एक समय 1-0 से आगे होने के बाद रियाल ने रोमांचक वापसी की थी और खेल खत्म होने के चंद सेकेंड पहले दो गोल कर स्कोर बराबर किया और फिर एक्स्ट्रा टाइम में करीम बेंजेमा के गोल की बदौलत जीत दर्ज की थी।
मैनचेस्टर सिटी की टीम लीग इतिहास में केवल एक बार 2020-21 सीजन में फाइनल में गई थी लेकिन यहां चेल्सी के हाथों हार उपविजेता बनी थी, जबकि रियाल मेड्रिड के पास सर्वाधिक 14 बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड है। सेमीफाइनल का पहला लेग 9 मई को मेड्रिड में जबकि दूसरा लेग 17 मई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा।
मिलान क्लबों के बीच डर्बी
चैंपियंस लीग इतिहास में 20 सालों के इंतजार के बाद इटली के दो क्लब सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगे। इंटर मिलान और एसी मिलान, दोनों ही इटली के शहर मिलान के फुटबॉल क्लब हैं और दोनों के बीच की आपसी तकरार फैंस के बीच खासा लोकप्रिय है। इंटर मिलान ने जहां पुर्तगाली क्लब बेन्फिका को कुल 5-3 के अंतर से हराकर सेमीफाइनल में इस बार जगह बनाई है तो वहीं एसी मिलान ने इटली के ही क्लब नापोली को 2-1 से हराया।
एसी मिलान ने कुल 7 बार चैंपियंस लीग का खिताब जीता है और सर्वाधिक खिताब के मामले में रियाल मेड्रिड के बाद वह दूसरे नंबर पर है। टीम ने साल 2007 में आखिरी बार ट्रॉफी हासिल की थी और ऐसे में 16 साल बाद एक बार फिर टीम फाइनल तक जाने का प्रयास करेगी। वहीं इंटर मिलान ने तीन बार ट्रॉफी हासिल की है और आखिरी बार 2010 में वह खिताब जीतने में कामयाब रहे थे। चैंपियंस लीग में दोनों टीमें कुल 4 बार भिड़ी हैं जिनमें 2 मुकाबले ड्रॉ रहे जबकि 2 में एसी मिलान को जीत मिली। इस बार सेमीफाइनल का पहला लेग 10 मई को होगा जबकि दूसरा लेग 16 मई को मिलान के सैन सिरो में खेला जाएगा।