UEFA EURO 2020 - डेनमार्क के क्रिश्चियन एरिक्सन मैदान पर गिरे, मैच को बीच में ही रोका गया

Denmark v Finland - UEFA Euro 2020: Group B
Denmark v Finland - UEFA Euro 2020: Group B

UEFA Euro 2020 के दूसरे दिन डेनमार्क और फ़िनलैंड के बीच हुए मैच के दौरान एक बेहद दुखद घटना हुई। डेनमार्क के क्रिश्चियन एरिक्सन (Christian Eriksen) अचानक ही मैदान पर गिर गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद मेडिकल इमरजेंसी के कारण मैच को स्थगित कर दिया गया और बाद में फिर इसे शुरू किया गया।

एरिक्सन के साथ हुई घटना ने फुटबॉल जगत को सकते में डाल दिया है और सभी खेल प्रेमी उनके लिए दुआ कर रहे हैं। एरिक्सन जब मैदान पर गिरे तब डेनमार्क के कप्तान साइमन ने उन्हें तुरंत CPR दिया, ताकि चीज़ें और ज्यादा न बिगड़ें। हालाँकि अब एरिक्सन की स्थिति में सुधार है और ऐसी उम्मीद है कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे।

Belgium v Russia - UEFA Euro 2020: Group B
Belgium v Russia - UEFA Euro 2020: Group B

मैच दोबारा शुरू होने के बाद ग्रुप बी के मैच में फ़िनलैंड ने जोएल पोहजनपालो के गोल की मदद से डेनमार्क को 1-0 से हराया। इसके अलावा ग्रुप बी के एक अन्य मैच में बेल्जियम ने रूस को 3-0 से हराया, जिसमें रोमेलु लुकाकु ने दो और थॉमस मेउनीर ने एक गोल किया। लुकाकु ने रूस के खिलाफ किये गए गोल को क्रिश्चियन एरिक्सन को समर्पित किया।

इससे पहले EURO 2020 के पहले दिन ग्रुप ए के मुकाबले में इटली ने तुर्की को 3-0 से हराया था, जिसमें मेरिह डेमिराल, कीरो इमोबिल और लोरेंजो इंसाइन ने एक-एक गोल किया। दूसरे दिन ग्रुप ए में वेल्स और स्विट्ज़रलैंड के बीच खेला गया मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा।

Edited by Prashant