UEFA EURO 2020 - जर्मनी ने पुर्तगाल को हराया, फ्रांस को लगा झटका, स्पेन का लगातार दूसरा मैच ड्रॉ 

Portugal v Germany - UEFA Euro 2020: Group F
Portugal v Germany - UEFA Euro 2020: Group F

UEFA EURO 2020 के ग्रुप एफ में जर्मनी ने पुर्तगाल को 4-2 से हराकर चौंकाया, वहीं वर्ल्ड चैंपियन फ्रांस को हंगरी के साथ ड्रॉ मुकाबला खेला पड़ा। इसके अलावा ग्रुप ई में स्पेन और पोलैंड का मुकाबला भी 1-1 से ड्रॉ रहा।

ग्रुप ई में स्पेन की टीम दो अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है और राउंड ऑफ़ 16 में पहुंचने के लिए उनका अगले मैच में जीतना बेहद जरूरी है। ग्रुप ऑफ़ डेथ यानि कि ग्रुप एफ में फ्रांस की टीम पहले, जर्मनी दूसरे और पुर्तगाल तीसरे स्थान पर है। गत विजेता पुर्तगाल का अगला मैच फ्रांस के खिलाफ है और आगे क्वालीफाई करने के लिए उनका क्वालीफाई करना जरूरी है।

म्यूनिख में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 15वें मिनट में गोल करके टीम को बढ़त दिलाई थी, लेकिन 35वें मिनट में रुबेन डायस और 39वें मिनट में रफाएल गरेरो के आत्मघाती गोल की वजह से जर्मनी 2-1 से आगे हो गई। इसके बाद 51वें मिनट में काई हावेर्ट्ज़ और 60वें मिनट में रॉबिन गोसेन्स के गोल से जर्मनी की बढ़त 4-1 हो गई। डिओगो जोटा ने 67वें मिनट में पुर्तगाल के लिए दूसरा गोल किया, लेकिन इसके बाद जर्मनी के डिफेन्स ने पुर्तगाल को गोल का कोई मौका नहीं दिया।

Hungary v France - UEFA Euro 2020: Group F
Hungary v France - UEFA Euro 2020: Group F

बुडापेस्ट में हंगरी के अटिला फायोला ने पहला हाफ खत्म होने से ठीक पहले गोल करके टीम को बढ़त दिलाई, लेकिन एंटोइन ग्रीज़मन ने 66वें मिनट में गोल करके फ्रांस की वापसी करवाई और मुकाबला ड्रॉ हुआ।

सेविया में अल्वारो मोराटा ने 25वें मिनट में स्पेन को बढ़त दिलाई, लेकिन पोलैंड के रॉबर्ट लेवांडोस्की ने 54वें मिनट में बराबरी वाला गोल किया और मैच ड्रॉ रहा।

Spain v Poland - UEFA Euro 2020: Group E
Spain v Poland - UEFA Euro 2020: Group E

20 जून को ग्रुप ए में इटली का सामना वेल्स और स्विट्ज़रलैंड का सामना तुर्की के खिलाफ है। इटली की टीम पहले ही राउंड ऑफ़ 16 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। वेल्स और स्विट्ज़रलैंड में से कोई एक ग्रुप ए से दूसरे टीम के तौर पर क्वालीफाई कर सकती है, वहीं एक टीम को बाकी ग्रुप के परिणामों का इंतज़ार करना होगा।

Edited by Prashant