UEFA EURO 2020 के ग्रुप सी में नीदरलैंड्स ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की और राउंड ऑफ़ 16 के लिए क्वालीफाई किया, वहीं यूक्रेन ने नॉर्थ मैसेडोनिया को हराकर पहली जीत दर्ज की। ग्रुप बी में बेल्जियम ने भी लगातार दूसरी जीत दर्ज की और राउंड ऑफ़ 16 के लिए क्वालीफाई किया।
ग्रुप बी में बेल्जियम पहले, रूस दूसरे, फ़िनलैंड तीसरे और डेनमार्क चौथे स्थान पर है। ग्रुप सी में नीदरलैंड्स पहले, यूक्रेन दूसरे, ऑस्ट्रिया तीसरे और नॉर्थ मैसेडोनिया चौथे स्थान पर है।
कोपेनहेगेन में डेनमार्क ने दूसरे ही मिनट में युसूफ पॉलसेन के गोल से बढ़त ले ली थी, लेकिन दूसरे हाफ में बेल्जियम की तरफ से 55वें मिनट में थॉर्गन हज़ार्ड और 70वें मिनट में केविन डी ब्रुइन ने गोल करके टीम को शानदार वापसी करवाते हुए जीत दिला दी। डेनमार्क का लगातार दूसरी हार के साथ राउंड ऑफ़ 16 में जाना लगभग असम्भव है।
बुखारेस्ट में यूक्रेन की तरफ से पहले हाफ में 29वें मिनट में एंड्री यारमोलेंको और 34वें मिनट में रोमन यारेमचक ने गोल करके टीम को बढ़त दिलाई। नॉर्थ मैसेडोनिया की तरफ से एजगान अलिओस्की ने 57वें मिनट में गोल किया, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाए और नॉर्थ मैसेडोनिया राउंड ऑफ़ 16 की रेस से बाहर हो गई।
18 जून को UEFA EURO के ग्रुप डी में क्रोएशिया का सामना चेक रिपब्लिक और इंग्लैंड का सामना स्कॉटलैंड के खिलाफ है। ग्रुप ई में स्वीडन का सामना स्लोवाकिया के खिलाफ होगा।