मैनचेस्टर, 18 मई (आईएएनएस)। अपने अभी तक के फुटबाल करियर में स्ट्राइकर की भूमिका निभाने वाले मैनचेस्टर युनाइटेड के कप्तान वयान रुनी ने कहा है कि वह अब अपने आप को मैदान में नई भूमिका में देखना चाहते हैं। रुनी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के बोर्नमाउथ के खिलाफ खेले गए अंतिम मैच में मिडफील्डर की भूमिका निभाते हुए पहला गोल किया और तीसरे गोल में एशले यंग की मदद की। इस मैच में युनाइटेड को 3-1 से जीत मिली थी। रुनी के पास अब पहले की तरह की तेजी और फुर्ती नहीं रही जो कि एक स्ट्राइकर को चाहिए होती है। बीबीसी ने रुनी के हवाले से लिखा, "कई बार आपको अपने करियर में कुछ फैसले लेने पड़ते हैं और इस समय मेरे लिए बेहतर होगा कि मैं मिडफील्ड में खेलूं।" उन्होंने कहा, "यह इंग्लैंड के लिए अलग होगा जहां मैं अभी भी एक स्ट्राइकर हूं, लेकिन अगले सत्र में मैं अपने आप को मिडफील्ड में देखता हूं।" --आईएएनएस