पेरू और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को समाप्त हुए क्वालीफाई मैच के समाप्त होते ही 2018 में होने वाले फीफा विश्वकप में भाग लेने वाली 32 टीमों की लिस्ट जारी हो गई। लिमा में हुए इस मुकाबले में पेरू ने न्यूजीलैंड को 2-0 से हराकर विश्वकप की अंतिम और 32वीं टीम बन गई।
अगले वर्ष 14 जून से शुरू होने वाले फीफा विश्वकप के लिए जर्मनी, ब्राजील, फ्रांस और स्पेन को हिस्सा लेने वाली टीमों में सबसे आगे माना जा रहा था। आश्चर्य की बात यह रही कि इटली, नीदरलैंड्स, चिली और यूएस जैसी बड़ी टीमें इसमें शामिल नहीं हो पाई है।
रूस, ब्राजील, इरान, जापान, मेक्सिको, बेल्जियम, दक्षिण कोरिया, सऊदी अरब, जर्मनी, इंग्लैंड, स्पेन, नाइजीरिया, कोस्टा रिका, पोलैंड, इजिप्ट, आइसलैंड, सर्बिया, पुर्तगाल, फ़्रांस, उरुग्वे, अर्जेंटीना, कोलंबिया, पनामा, सेनेगल, मोरक्को, ट्युनिसिया, स्विट्जर्लैंड, क्रोआटिया, स्वीडन, डेनमार्क, ऑस्ट्रेलिया, पेरू।
पेरू ने 36 सालों में पहली बार टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है, इसकी जानकारी फीफा ने ट्वीट कर दी।