एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस कांग्रेस में यूरोप के शीर्ष फुटबाल क्लब और राष्ट्रीय संघों की मौजूदगी में फ्रेंचाइजी के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल अतिथि वक्ता होंगे। अग्रवाल इस कांग्रेस में भारतीय फुटबाल पर प्रकाश डालेंगे। अग्रवाल ने विज्ञप्ति में कहा, "विश्व फुटबाल कांग्रेस का आमंत्रण पाकर मैं काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। भारतीय फुटबाल लगातार फैल रहा है और विकास कर रहा है। पूरा विश्व हमें देख रहा है और हम दिल्ली डायनामोज फुटबाल क्लब इस मौके को भुनाने में विश्वास रखते हैं।" इस कांग्रेस में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी, जिसमें फुटबाल का विकास, चीन के फुटबाल में बदलाव, मैच प्रबंधन, वाणिज्यिक अन्वेषण, पेशेवर क्लबों का संचालन और प्रबंधन, फुटबाल से संबंधित आकंड़े, नई तकनीक को लागू करना, चिकित्सा और पुनर्वास नवाचार, मैदान का निर्माण संचालन और रखरखाव शामिल हैं। --आईएएनएस