Free Fire में K कैरेक्टर के साथ पेट्स जोड़ने के 5 विकल्प 

Free Fire में K कैरेक्टर(image via ff.garena.com)
Free Fire में K कैरेक्टर(image via ff.garena.com)

Free Fire के अंदर सभी खिलाड़ी ताकतवर कैरेक्टर खरीदना चाहते हैं इस समय इन-गेम कुल 39 कैरेक्टर्स के विकल्प मौजूद है। लेकिन, गेम के अंदर K को प्रोफेसर ऑफ जियु-जित्सु के नाम से जाना जाता है, जिसमें मास्टर ऑफ आल नाम की ताकत मौजूद है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में K कैरेक्टर के साथ पेट्स जोड़ने के 5 विकल्प बताने वाले हैं।

Ad

Free Fire में K कैरेक्टर के साथ पेट्स जोड़ने के 5 विकल्प

#1 - Dreki

Dreki
Dreki

Free Fire के अदंर Dreki यह एक अद्भुत पेट है जिसमें ड्रैगन ग्लेर नाम की ताकत मौजूद है। यह पेट इसकी ताकत का उपयोग करके दुश्मन को मेडिकिट का उपयोग करते हैं। K कैरेक्टर के साथ Dreki पेट का कॉम्बिनेशन फायदेमंद हो सकता है।

Ad

ये भी पढ़े:- Free Fire में पेट्स के साथ ताकतवर कैरेक्टर जोड़ने के 5 अनोखे विकल्प


#2 - Rockie

Rockie

Ad

Free Fire के अंदर Rockie खिलाड़ियों के लिए बेस्ट विकल्प है जिसमें स्टे चील नाम की ताकत मौजूद है। यह पेट कैरेक्टर के कुल डाउन टाइम को 6% कम कर देता है। इसलिए K को Rockie पेट के साथ जोड़ना अच्छा विकल्प हो सकता है।


#3 - Falco

Falco
Falco

Ad

Free Fire में Falco उड़ने वाला पेट है जिसमें स्काईलाइन स्प्री नाम की ताकत मौजूद है। यह पेट 15% से 25% तक ग्लाइडिंग स्पीड को कम कर देता है और इसकी मदद से खिलाड़ी मैप में जल्दी उतर सकता है।


#4 - Robo

Robo
Robo

Ad

यह एक रोबॉट पर बनाया गया Robo पेट है जिसमें वॉल इंफोर्स्मेंट नाम की ताकत मौजूद है। यह पेट खिलाड़ी को मुश्किल समय में शील्ड और ग्लू वॉल का उपयोग करके बचाता है। K कैरेक्टर के साथ यह पेट काफी अच्छे किल्स कर सकता है। इस पेट की कीमत 699 डायमंड्स है।

ये भी पढ़े:- Free Fire में Groza गन कहां से हासिल करें?


#5 - Shiba

Shiba

Free Fire के अंदर Shiba जिसमें मशरूम सेंस नाम की ताकत मौजूद है। यह खिलाड़ियों के नजदीक उपलब्ध मशरूम का पता लगा लेता है जिसका इस्तेमाल करके आसानी से EP बड़ा सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications