Free Fire के अंदर कस्टम रूम में 1v1 के अंदर फैक्ट्री चैलेंज खेला जाता है। इसमें फिस्ट फाइट होती हैं। ऐसे में अगर आपके पास बेहतर कैरेक्टर होगा तो आप शानदार प्रदर्शन करेंगे। Chrono और Luqueta दोनों ही कैरेक्टर्स की हमेशा ही तुलना होती हैं। इस आर्टिकल में हम फैक्ट्री चैलेंज के लिए दोनों में से बेहतर विकल्प पर नजर डालेंगे।
Free Fire में Chrono vs Luqueta: कौन-सा कैरेक्टर फैक्ट्री चैलेंज के लिए ज्यादा ताकतवर है?
Chrono की ताकत - टाइम टर्नर
Chrono को गेम के सबसे जबरदस्त कैरेक्टर्स में से एक माना जा सकता है। इसकी ताकत टाइम टर्नर है। ये दुश्मनों द्वारा मिल रहे डैमेज को 600 तक रोकता है। इससे मूवमेंट स्पीड भी 5% बढ़ जाती हैं। इसका कूलडाउन टाइम 200 सेकंड्स है। लेवल बढ़ाने पर मूवमेंट स्पीड बढ़ जाती हैं और कूलडाउन कम हो जाता है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में फैक्ट्री चैलेंज के लिए 5 सबसे शानदार कैरेक्टर्स जिनका खिलाड़ियों को उपयोग करना चाहिए
Luqueta की टकट - हैट ट्रिक
Luqueta काफी ताकतवर कैरेक्टर है और इसकी ताकत हैट ट्रिक है। आपको हर किल पर HP मिलती हैं। हर लेवल के साथ किल पर HP की मात्रा बढ़ते जाती हैं। देखा जाए तो कैरेक्टर जबरदस्त कैरेक्टर है।
नतीजा: कौन-सा बेहतर विकल्प है?
Luqueta और Chrono दोनों ही ताकतवर कैरेक्टर्स है। देखा जाए तो फैक्ट्री चैलेंज के लिए Luqueta की ताकत का कोई भी उपयोग नहीं है क्योंकि यहां सिर्फ एक फाइट होती हैं। दूसरी ओर आप Chrono की ताकत से अपनी मूवमेंट स्पीड को बेहतर कर सकते हैं। फिस्ट फाइट में इससे फायदा होगा।
नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की कैरेक्टर्स को लेकर पसंद अलग हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में Chrono vs Luqueta: कौन-सा कैरेक्टर क्लैश स्क्वाड मोड में ज्यादा ताकतवर है?