FREE FIRE डायमंड्स जनरेटर के बारे में पूरी जानकारी 

Free Fire Diamond Generator
Free Fire Diamond Generator

FREE FIRE एक बैटल रॉयल गेम है जिसको गरेना ने डेवलॅप करा है। इस गेम के 500m से ज़्यादा डाउनलोड्स है गूगल प्ले पर और यह सबसे ज़्यादा डाउनलोड किये जाने वाले गेम्स में से एक है । इस गेम में बहुत से करैक्टर आउटफिट्स और इमोट्स भी उपलब्ध हैं , जो खिलाड़ियों को बहुत पसंद होते हैं। यह सब आइटम्स फ्री नहीं होते और खिलाड़ियों को यह खरीदने होते हैं शॉप में से डायमंड्स का इस्तेमाल कर के। यह डायमंड्स थोड़े मेहेंगे होते हैं और सब इनके ऊपर पैसे नहीं खर्च पाते। इस कारण की वजह से फिर खिलाड़ी रास्ते ढूंढ़ते हैं जिनके ज़रिये वह ये डायमंड्स फ्री में हासिल कर पाएं और इन ही तरीकों में से एक है डायमंड जनरेटर , जिसका इस्तेमाल करना अवैध है।

डायमंड जनरेटर क्या है FREE FIRE में ?

Unlimited Diamonds Generator Terms of Service of Garena
Unlimited Diamonds Generator Terms of Service of Garena

डायमंड जनरेटर एक टूल है जो खिलाड़ियों को फ्री डायमंड्स देने का वादा करता है और ऐसी काफी साइट्स हैं जो ऐसे टूल्स इस्तेमाल करती हैं। खिलाड़ियों से उनकी जानकारी जैसे उनकी प्लेयर id और डिवाइस का नाम जिस पर वह खेल रहे हैं माँगा जाता है और फिर उनकी पसंद की अमाउंट में डायमंड्स उनके अकाउंट में ट्रांसफर किये जाते हैं। यह तरीके बिलकुल गलत और अवैध है।

क्या यह फ्री डायमंड जनरेटर काम करता है ?

काफी वेबसाइट ऐसे टूल्स इस्तेमाल करने का दवा करती हैं और कहती हैं की उनका टूल काम कर रहा है। ज़्यादातर यह साइट्स आपसे HUMAN VERIFICATION करने को बोलती हैं जिसको पूरा करना नामुमकिन के बराबर होता है। अगर यह कभी काम कर भी जाएँ, तब भी आपको इनसे दूर रहना चाहिए।

क्या FREE FIRE डायमंड जनरेटर वैध है ?

FREE FIRE डायमंड जनरेटर एक बिलकुल अवैध तरीका है डायमंड्स हासिल करने का। गरेना की टर्म्स ऑफ़ सर्विस साफ़ बताती हैं की गेम की किसी भी सर्विस के खिलाफ जाना बिलकुल अवैध है। आपको हम ऐसे किसी भी टूल का इस्तेमाल ना करने की सलाह देते हैं। डायमंड्स हासिल करने का वैध तरीका केवल उनको खरीदना है या फिर इवेंट्स पूरे कर के जीतना है।

Edited by raghav2mathur
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications