Free Fire में सेंसटिविटी का काफी ज्यादा महत्व होता है। अधिकांश खिलाड़ी Garena Free Fire में क्लैश स्क्वाड मोड खेलना पसंद करते हैं, कुछ खिलाड़ियों को पता नहीं होता है की सेंसटिविटी सेटिंग्स को कैसे सही किया जा सकता है। तो खिलाड़ियों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। हम इस आर्टिकल में Free Fire में क्लैश स्क्वाड मोड के लिए सही सेंसटिविटी का चयन कैसे करें बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में 4GB रैम वाले मोबाइल के लिए बढ़िया सेंसटिविटी सेटिंग्स कैसे चुनें
Garena Free Fire में क्लैश स्क्वाड मोड के लिए सही सेंसटिविटी
खिलाड़ी सेंसिटिविटी सेटिंग को सही करने के लिए निचे स्टेप्स दी गई है जिनका पालन करें:
स्टेप 1: गेम को चालू करें, और राइट साइड में मौजूद गियर वाले बटन को क्लिक करें।
स्टेप 2: खिलाड़ियों को सभी सेटिंग्स स्क्रीन पर दिखेंगी, बेसिक के निचे मौजूद सेंसटिविटी सेटिंग पर क्लिक करें।
क्लैश स्क्वाड मोड के लिए सेंसटिविटी सेटिंग्स दी गई है:
Free Fire में क्लैश स्क्वाड मोड के लिए जनरल सेटिंग का काफी ज्यादा महत्व है, यह सेटिंग्स गन के रिकोईल को एडजस्ट करती है, खिलाड़ी इस सेटिंग को 60-80 तक रख सकता है।
रेड डॉट का उपयोग खिलाड़ी दुश्मन को सटीकता के साथ डैमेज देने के लिए किया जाता है। खिलाड़ी रेड डॉट की सेटिंग को 85 तक रख सकता है।
साथ ही खिलाड़ी 2X और 4X का उपयोग AWM, Kar98 Sniper के लिए उपयोग किया जाता है। यह गन्स लॉन्ग रेंज और क्लोज रेंज के लिए मैदान पर काफी ज्यादा फायदेमंद होती है। निचे सेंसटिविटी सेटिंग्स दी गई है:
- जनरल - 65
- रेड डॉट - 85
- 2X स्कोप - 75
- 4X स्कोप - 80
- AWM - 70
- फ्री लुक - 80
Free Fire में सेंसटिविटी सेटिंग्स क्यों जरूरी है?
Garena Free Fire में क्लैश स्क्वाड मोड के लिए सही सेंसटिविटी सेटिंग्स इस लिए जरूरी है, क्योंकि खिलाड़ी सटीकता के साथ दुश्मन को डैमेज दे सकता है। साथ ही इसकी मदद से लॉन्ग रेंज और क्लोज रेंज में दुश्मन से फाइट लेकर आसानी से कील कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में 3 सबसे बेहतरीन मैजिक क्यूब बंडल्स