What is Diamonds in Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में डायमंड्स को लेकर काफी ज्यादा हाइप है। समय के साथ नए-नए प्लेयर गेम के साथ जुड़ते जाते हैं और पिछले कुछ सालों में भी यही चीज़ देखने को मिली है। कई नए खिलाड़ी गेम का आनंद लेते हैं लेकिन उन्हें डायमंड्स के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं होती है। इस आर्टिकल में हम डायमंड्स के बारे में जानेंगे और इनकी कीमत पर भी नज़र रख सकते हैं।
Free Fire MAX में डायमंड्स क्या है? कीमत और हासिल करने का तरीका
Free Fire MAX और अन्य कई गेम में डेवलपर्स अलग-अलग तरह के आकर्षक इनाम रिलीज करते हैं। इन्हें हासिल करने के लिए किसी तरह की करेंसी की जरूरत होती है। BGMI में जिस तरह से UC होती है, उसी तरह इस बैटल रॉयल गेम में डायमंड्स हैं। डायमंड की मदद से आप गन स्किन, बंडल, ग्लू वॉल स्किन, पेट, कैरेक्टर और स्टोर में से कई अन्य आयटम हासिल कर सकते हैं। डायमंड की खरीदी सिर्फ गेम के अंदर से ही की जा सकती है। नए खिलाड़ियों को इनकी कीमत नहीं पता है।
नीचे डायमंड्स की संख्या और कीमत दी गई है:
- 80 रूपये की खरीदी पर 100 डायमंड्स मिलने वाले हैं।
- 240 रूपये की खरीदी पर 310 डायमंड्स मिलने वाले हैं।
- 400 रूपये की खरीदी पर 520 डायमंड्स मिलने वाले हैं।
- 800 रूपये की खरीदी पर 1060 डायमंड्स मिलने वाले हैं।
- 1600 रूपये की खरीदी पर 2180 डायमंड्स मिलने वाले हैं।
- 4000 रूपये की खरीदी पर 5600 डायमंड्स मिलने वाले हैं।
आप नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके डायमंड्स खरीद सकते हैं:
स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और लॉगिन करें।
स्टेप 2: डायमंड्स के बटन पर क्लिक करें और आपके सामने सभी डायमंड आ जाएंगे।
स्टेप 3: किसी एक विकल्प को चुनें और आपको पेमेंट करनी है। पैसे खर्च होते ही डायमंड आपके अकाउंट में आ जाएंगे।