Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में कुछ दिनों पहले Thompson Royale नाम के लक रॉयल की एंट्री हुई है। इस इवेंट को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। Thompson गन की स्किन्स काफी ज्यादा कम हैं और ऐसे में डेवलपर्स द्वारा पूरा इवेंट जारी करना जबरदस्त चीज़ है।
आपको यह सभी स्किन्स इवेंट में मिलेंगी
- Thompson – Galactic Panthera स्किन
- Thompson – Dawnbreaker Lynx स्किन
- Thompson – Firehound Jaguar स्किन
- Thompson – Hoarfrost Cheetah स्किन
इसके अलावा भी कई बेहतरीन इनाम इस इवेंट में मौजूद हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Thompson Royale से इनाम कैसे हासिल कर सकते हैं।
Free Fire MAX के Thompson Royale इवेंट द्वारा इनाम कैसे हासिल करें?
आप नीचे दी गई स्टेप्स द्वारा Free Fire MAX में Thompson Royale इवेंट द्वारा इनाम पा सकते हैं:
स्टेप 1: गेम को सबसे पहले अपने फोन पर खोलें और Luck Royale सेक्शन पर क्लिक करें। आपके सामने मौजूदा इनामों की लिस्ट आ जाएगी।
स्टेप 2: आपको Thompson Royale के विकल्प को चुनना है। यहां पर आपके पास स्पिन करने के दो विकल्प हैं।
स्टेप 3: आप किसी एक तरीके द्वारा स्पिन कर सकते हैं और अगर किस्मत रही, तो जरूर इनाम मिल जाएगा।
डायमंड्स तुरंत ही काटते जाएंगे। यहां पर एक स्पिन की कीमत 20 डायमंड्स हैं और आप 10+1 स्पिन 200 डायमंड्स में पा सकते हैं। आपको बता दें कि 50 या उससे कम स्पिंस के अंदर आपको लिजेंड्री गन स्किन्स मिल जाएगी। ऐसे में अगर आपके पास काफी ज्यादा पैसे हैं, तो जरूर इस इवेंट में हिस्सा लें। लक रॉयल में अमूमन काफी ज्यादा खर्चा होता है और यह उनमें से एक उदाहरण है। अगर आपके पास Thompson की स्किन नहीं है, तो फिर इस इवेंट में हिस्सा लेना बेहतरीन विकल्प रह सकता है।