लैपटॉप पर Free Fire डाउनलोड करके कैसे खेलें : स्टेप-बाय-स्टेप तरीका 

Free Fire players can use emulators to play the game on their laptops or PCs (Image via ff.garena.com)
Free Fire players can use emulators to play the game on their laptops or PCs (Image via ff.garena.com)

Free Fire विश्व में प्रसिद्व गेम है, जिसे Garena द्वारा प्रकाशित किया गया है। Free Fire को E-sports कम्युनिटी ने मोबाइल ऑफ द यर 2020 में अवार्ड दिया है। यह गेम एंड्राइड और iOS के लिए उपलब्ध हैं। लेकिन, खिलाड़ी इसे लैपटॉप और PC पर आसानी से खेल सकते हैं। इस आर्टिकल में Garena Free Fire को स्टेप-बाय-स्टेप डाउनलोड करके लैपटॉप पर कैसे खेले बताने वाले हैं।

Ad

ये भी पढ़ें:- Free Fire में नेम कार्ड कैसे खरीदें: स्टेप-बाय-स्टेप तरीका


ब्लूस्टैक्स का इस्तेमाल करके लैपटॉप पर Free Fire कैसे खलें

Bluestacks is one of the most trusted emulators on the market
Bluestacks is one of the most trusted emulators on the market

खिलाड़ी अपने PC या लैपटॉप पर Free Fire खेलने के लिए ब्लूस्टैक्स,गेम लूप, नॉक्स प्लेयर, एलडी प्लेयर इन सभी का इस्तेमाल कर सकते हैं। ब्लूस्टैक्स गेमिंग कम्युनिटी में सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला बढ़िया एम्यूलेटर है, जो खिलाड़ी को बेहतरीन फीचर्स प्रदान करता है। निचे दिया गया है:

Ad

● गेम कंट्रोल - खिलाड़ी उसकी पसंद से कंट्रोल को रख सकता है।

● इसकी सहायता से मल्टीप्ल एप्लीकेशन रन कर सकते हैं।

● मैक्रो रिकॉर्ड के लिए फायदेमंद।

● इको मोड- PC के यूसेज को सही तरह से चलाने में मदद करता है

● हाई लेवल का ग्राफिक्स प्रदान करता है।

स्टेप 1: खिलाड़ी सबसे पहले ब्लूस्टैक्स को डाउनलोड करके इंस्टॉल करें, निचे ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड करें।

ब्लूस्टैक्स वेबसाइट : यहां क्लीक करें।

Website of Bluestacks
Website of Bluestacks

स्टेप 2: इंस्टॉल करने के बाद अपने गूगल एकाउंट्स से लॉगिन करें।

Ad

स्टेप 3: लॉगिन करने के बाद ब्लूस्टैक्स में Free Fire सर्च करें।

Search for Free Fire
Search for Free Fire

स्टेप 4: खिलाड़ी इंस्टॉल पर क्लीक करें, इंस्टॉल होने के बाद खिलाड़ी आसानी से लैपटॉप पर Free Fire गेम खेल सकता है।

Ad

youtube-cover
Ad

खिलाड़ी गूगल प्ले स्टोर और एम्यूलेटर का इतेमाल करके Free Fire आसानी से खेल सकते हैं। यह सभी स्टेप्स का उपयोग करें।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में 4GB रैम वाले मोबाइल के लिए बढ़िया सेंसटिविटी सेटिंग्स कैसे चुनें

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications