Free Fire के लिए डायमंड्स का टॉप-अप कैसे कर सकते हैं?

image credit: ff.garena.com
image credit: ff.garena.com

भारत देश में PUBG Mobile बैन होने के बाद लाखों खिलाड़ी Garena Free Fire को मोबाइल प्लेटफॉर्म पर खेलना पसंद करते हैं। Free Fire को रोज करोड़ों लोगों के द्वारा खेला जाता है। खिलाड़ियों को पता होगा की प्रत्येक गेम की एक करेंसी होती है। इन-गेम करेंसी का उपयोग करके हर आइटम्स खरीद सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire के लिए डायमंड्स का टॉप-अप कैसे कर सकते हैं बताने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में डायमंड्स का टॉप-अप किस तरह किया जा सकता है?

डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें
डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें

अगर खिलाड़ियों के पास डायमंड्स है तो इन-गेम गन स्किन्स, कैरेक्टर्स, पेट स्किन्स, ग्लू वॉल स्किन्स, एलिट पास और एलिट बंडल खरीद सकते हैं। लेकिन, इंटरनेट पर डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए कई सारे तरीके मौजूद है। जिनका उपयोग करके अच्छी कीमत में डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं। डायमंड्स सभी खिलाड़ी खरीदना चाहते है इन करेंसी को खरीदने के लिए पैसो की जरूरत होती है। डायमंड का प्लेटफॉर्म Garena के द्वारा बनाया गया है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में डायमंड्स खरीदने के 3 आसान तरीकें

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कुछ ऐसे तरिके भी उपलब्ध है जहां से डायमंड्स खरीदने पर 100% बोनस भी प्राप्त होता है। जैसे खिलाड़ी ने 80 भारतीय रूपये में 100 डायमंड्स खरीदें तो 100% बोनस भी प्राप्त होता है।


Free Fire के लिए डायमंड्स का टॉप-अप कैसे कर सकते हैं?

100% बोनस हासिल करने के लिए निचे स्टेप्स दी गई है जिनका पालन कर सकते हैं:

स्टेप 1: Games Kharido की लिंक पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

स्टेप 2: Free Fire का चयन करें।

स्टेप 3: लॉगिन करने के लिए 2 विकल्प मौजूद है, फेसबुक और Free Fire ID

ये भी पढ़ें:- Free Fire में स्क्वाड मोड कैसे खेलें?

स्टेप 4: पेमेंट विकल्प में से किसी एक का बैंकिंग का चयन करें।

स्टेप 5: डायमंड्स खरीदने के विकल्प खिलाड़ियों को स्क्रीन पर दिख जाएंगे।

स्टेप 6: अपनी पसंद से टॉप-अप का चयन करें।

स्टेप 7: कुछ समय के बाद खिलाड़ी के Free Fire एकाउंट में डायमंड्स जुड़ जाएंगे।