पिछले साल PUBG Mobile के भारतीय प्रशंसकों के लिए बड़ा शॉक सामने आया था। दरअसल,भारत में इस गेम को अन्य 117 ऐप्स के साथ बैन कर दिया गया था। इस दौरान गेम को बैन करने का कारण डाटा की सुरक्षा थी। अबतक गेम की भारत के अंदर वापसी देखने को नहीं मिली हैं।
पिछले साल नवंबर में भारतीय वर्जन की घोषणा देखने को मिली थी। दरअसल, Krafton Inc ने खास तौर पर PUBG Mobile India की घोषणा की थी। इस दौरान टीजर आया था और वहां Dynamo, Jonathan और Kronten दिखाई दिए थे। इस आर्टिकल में हम PUBG Mobile के भारतीय वर्जन में आने वाले बदलावों पर एक नजर डालने वाले हैं।
PUBG Mobile के भारतीय वर्जन में आने वाले 3 बड़े बदलाव और फीचर्स
#1 इन-गेम बदलाव
PUBG Mobile India की घोषणा में Krafton ने बताया था कि गेम में कुछ बदलाव होंगे। ये रही लिस्ट:
- कैरेक्टर के कपड़ों में बदलाव– PUBG Mobile India में कैरेक्टर्स पूरे कपड़े पहने हुए रहेंगे।
- समय सिमा – इस फीचर को लाने से छोटे बच्चों को गेमिंग की आदत कम लगेगी।
- ग्रीन हिट इफेक्ट – अब जब भी खिलाड़ियों पर हमला किया जाएगा तो हरे रंग का खून देखने को मिलेगा।
#2 सुरक्षा और डाटा की सेफ्टी
PUBG Mobile का भारत में बैन होने का मुख्य कारण डाटा की खराब सुरक्षा है। ऐसे में Krafton ने अपनी घोषणा में बताया था कि उनका मुख्य ध्यान डाटा की सुरक्षा पर है और इसके चलते वो Azure के साथ काम करेंगे।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर लॉन्ग रेंज में मुकाबला करने के लिए सबसे अच्छी गन्स
#3 भारत के लिए खास टूर्नामेंट
Krafton ने ये भी बताया था कि वो भारत में खास ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट्स का आयोजन करेंगे। साथ ही इसकी इनामी राशि भी काफी ज्यादा होगी। इससे भारत में भी अन्य देशों की तरह ईस्पोर्ट्स आगे बढ़ेगा।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में क्लोज रेंज के लिए 3 सबसे बेहतर गन्स जिन्हें खिलाड़ियों को उपयोग करना चाहिए