#4 हड्डियों और जोड़ों को फायदा पहुँचाता है
अगर आपको हड्डियों और जोड़ों से जुडी कोई परेशानी ना हो तो आप दौड़ने की कोशिश जरूर करें। ये आपकी सेहत को बेहतर करने के लिए काफी महत्वपूर्ण है। हड्डियों और जोड़ों से जुडी परेशानियों के अलावा आपको इस तरफ ध्यान देना चाहिए। अगर सेहत अच्छी हो तो उससे काफी आराम मिलता है। ये बात हमेशा ही सच रही है।
ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर लंजेज़ करना आपकी जांघों के लिए है बेहद फायदेमंद
#3 आप कहीं भी और कभी भी दौड़ सकते हैं
अगर आप फिट रहना चाहते हैं तो आपको सिर्फ दौड़ने का जज़्बा चाहिए। दौड़ने की जगह और वक्त आप खुद निर्धारित कर सकते हैं। वैसे ये एक अच्छी बात होगी अगर आप हर हफ्ते जगह बदलें, लेकिन कोशिश करें कि वो एक ही पार्क में हो।
Edited by विजय शर्मा