रनिंग करने के 10 फायदे जिनके बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे

प्रैक्टिस के दौरान रनिंग करते हुए विराट कोहली
प्रैक्टिस के दौरान रनिंग करते हुए विराट कोहली

#4 हड्डियों और जोड़ों को फायदा पहुँचाता है

दौड़ने से हड्डियों और जोड़ों को आराम मिले
दौड़ने से हड्डियों और जोड़ों को आराम मिले

अगर आपको हड्डियों और जोड़ों से जुडी कोई परेशानी ना हो तो आप दौड़ने की कोशिश जरूर करें। ये आपकी सेहत को बेहतर करने के लिए काफी महत्वपूर्ण है। हड्डियों और जोड़ों से जुडी परेशानियों के अलावा आपको इस तरफ ध्यान देना चाहिए। अगर सेहत अच्छी हो तो उससे काफी आराम मिलता है। ये बात हमेशा ही सच रही है।

ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर लंजेज़ करना आपकी जांघों के लिए है बेहद फायदेमंद

#3 आप कहीं भी और कभी भी दौड़ सकते हैं

दौडने के लिए जज़्बा चाहिए
दौडने के लिए जज़्बा चाहिए

अगर आप फिट रहना चाहते हैं तो आपको सिर्फ दौड़ने का जज़्बा चाहिए। दौड़ने की जगह और वक्त आप खुद निर्धारित कर सकते हैं। वैसे ये एक अच्छी बात होगी अगर आप हर हफ्ते जगह बदलें, लेकिन कोशिश करें कि वो एक ही पार्क में हो।