#3 टोस्ट और अंकुरित चीजों के साथ अंडा भुर्जी
ये एक ऐसी डाइट है जिसको शायद ही कोई नहीं जानता होगा। इसके बावजूद हम में से कई इसका इस्तेमाल नहीं करते। ये काफी हैरान करने वाला है। अगर आप फिटनेस के शौकीन हैं तो ये आपके काम आने वाला है। वैसे भी सेहत के लिए आपको अच्छा खाना चाहिए और ये एक ऐसा ऑप्शन है जिसमें हर जरूरी तत्व होता है। सेहत ही सबकुछ है और ये उसे पाने में मदद करता है।
ये भी पढ़ें: Weight Gainer क्या होता है और इससे होने वाले 6 फायदे-नुकसान
#4 इडली
ये 30 से 60 कैलोरी प्रदान करता है। अगर आप सेहत के शौकीन हैं और साथ ही कुछ फिट खाना चाहते हैं तो ये एक अच्छा ऑप्शन है। इसे चावल से बनाया जाता है और कई प्रकार की चटनी के साथ इसका स्वाद आता है।
Edited by विजय शर्मा