अगस्त की पत्तियों के 5 औषधीय गुण : Agastya Ki Pattiyon Ke 5 Aushadhiye Gunn

अगस्त की पत्तियों के 5 औषधीय गुण (फोटो - sportskeedaहिन्दी)
अगस्त की पत्तियों के 5 औषधीय गुण (फोटो - sportskeedaहिन्दी)

अगस्त (Agastya) का पौधा एक पत्तेदार जड़ी बूटी है जिसमें प्राकृतिक आयोडीन होता है। इसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। अगस्त्य पौधे का नाम इस तथ्य से लिया गया है कि अगस्त्य मुनि की पसंदीदा जड़ी बूटी है। यह जड़ी-बूटी कई बीमारियों से बचाव के लिए औषधि के रूप में इस्तेमाल की जाती है। इस लेख में अगस्त के औषधीय गुण के बारे में जानेंगे।

अगस्त की पत्तियों के 5 औषधीय गुण

1. बुखार व संक्रमण को ठीक करने के लिए (To cure fever and infection)

मौसम बदलने के कारण बीमारियों के होने की समस्या रहती है। ऐसे में बुखार भी हो सकता है। संक्रमण और बुखार के लक्षणों से निजात पाने के लिए अगस्त बहुत गुणकारी माना जाता है। उपयोग के लिए - दो से तीन चम्मच अगस्त के पत्ते के रस को आधे चम्मच शहद के साथ मिलाकर सुबह-शाम इसका सेवन करें। इससे बुखार के लक्षण ठीक हो जाएंगे।

2. फोड़े के दर्द के लिए (Reduces boil pain)

त्वचा पर हुआ फोड़ा यदि सूख नहीं पा रहा है तो अगस्त की पत्तियों का प्रयोग करने से राहत मिलती है। उपयोग के लिए - अगस्त की पत्तियों को गर्म करके फोड़े पर बांधें, इससे फोड़ा फूट जाता है और दर्द में आराम मिलता है।

3. गठिया के दर्द को कम करने के लिए (Helps in reducing arthritis pain)

गठिया की बीमारी में जोड़ों में दर्द होता है। यह परेशानी उम्र के साथ या एक्सीडेंट के बाद भी हो सकती है। ऐसे में अगस्त का सेवन करना फायदेमंद माना जाता है। उपयोग के लिए - अगस्त की जड़ को धतूरे की जड़ के साथ बराबर मात्रा में पीस लें और पोटली बनाकर दर्द वाली जगह पर लगाएं। यह प्रक्रिया दर्द को कम करेगी और सूजन से छुटकारा दिलाएगी।

4. पेट दर्द में लाभ दिलाए (Give relief in stomach ache)

खराब या असमय पर खाने-पीने के कारण गैस, एसिडिटी और पेट दर्द की समस्या हो सकती है। ऐसे में अगस्त का उपयोग लाभदायक होता है। उपयोग के लिए 5-10 ग्राम अगस्त की छाल को उबालकर काढ़ा बनाएं, 20ml काढ़े में सेंधा नमक और 2 भुनी हुई लौंग और हींग मिलाएं। इसका सेवन सुबह-शाम करने से पेट सम्बंधित सभी समस्याएं ठीक हो सकती हैं।

5. सर्दी-खांसी में मददगार (Helpful in cold and cough)

मौसम में बदलाव से बच्चों से लेकर बढ़ो तक को सर्दी-खांसी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में अगस्त की जड़ और पत्ते से बना काढ़ा फायदेमंद है। उपयोग के लिए - अगस्त की पत्तियों तथा पत्ते का काढ़ा बनाकर और इसमें शहद मिलाकर पीने से सर्दी-खांसी में फायदे देखने को मिलते हैं।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Vineeta Kumar
App download animated image Get the free App now