मोतियाबिंद (Cataract) की समस्या आजकल काफी आम समस्या बन गई है, मोतियाबिंद की बीमारी होने पर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बता दें कि मोतियाबिंद की शिकायत ज्यादातर वृद्धावस्था के समय लोगों में देखी जाती है। मोतियाबिंद एक आंख संबंधी बीमारी है, जिसमें आंखों से कम दिखाई देता है या फिर धुंधला-धुंधला दिखाई देता है। लेकिन मोतियाबिंद की समस्या एक गंभीर समस्या है, मोतियाबिंद की शिकायत डायबिटीज के मरीजों में ज्यादातर देखने को मिलती है। मोतियाबिंद की बीमारी होने पर डॉक्टर सर्जरी कराने की सलाह देते हैं, सर्जरी कराने से मोतियाबिंद की शिकायत से छुटकारा मिल जाता है। लेकिन अगर आप सर्जरी नहीं कराना चाहते हैं, तो कुछ आयुर्वेदिक इलाजों को अपनाकर इस समस्या को कम कर सकते हैं। आइए जानते हैं मोतियाबिंद की समस्या को कम करने के क्या-क्या आयुर्वेदिक इलाज होते हैं।
मोतियाबिंद का 6 आयुर्वेदिक इलाज
1- मोतियाबिंद की शिकायत होने पर त्रिफला (triphala) का सेवन काफी फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि त्रिफला में कई ऐसे तत्व पाये जाते हैं, जो आंखों के लिए काफी लाभदायक साबित होते हैं। इसके लिए रोजाना त्रिफला के पाउडर का सेवन करना चाहिए।
2- मोतियाबिंद की शिकायत होने पर लहसुन (Garlic) का सेवन करना चाहिए। लहसुन औषधीय गुणों से भरपूर होता है, इसलिए अगर आप लहसुन का सेवन करते हैं, तो मोतियाबिंद की बीमारी में काफी आराम मिलता है।
3- चंदन (Sandalwood) का पाउडर आंखों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। इसलिए अगर मोतियाबिंद की शिकायत होने पर आप चंदन का लेप बनाकर आंखों पर लगाते हैं, तो इससे मोतियाबिंद की समस्या काफी हद तक ठीक होती है।
4- चौलाई के पत्तों का रस आंखों के लिए रामबाण माना जाता है, चौलाई के पत्तों का रस पीने से आंखें स्वस्थ रहती है। साथ ही अगर किसी को मोतियाबिंद की शिकायत है, तो उसके लक्षणों को भी कम करने में मदद करता है।
5- मोतियाबिंद की शिकायत होने पर दूध (Milk) में इलायची (Cardamom) मिलाकर पीना काफी लाभदायक साबित होता है। क्योंकि इसके सेवन से मोतियाबिंद की समस्या काफी हद ठीक होती है। इसके लिए रोजाना रात में सोने से पहले इसका सेवन करना चाहिए।
6- मोतियाबिंद की शिकायत होने पर नींबू और गुलाब जल भी काफी फायदेमंद साबित होता है। इसके लिए गुलाब जल में नींबू का रस मिलाकर रख लें, फिर रोजाना 2-2 बूंद आंखों में डालें, इससे मोतियाबिंद की बीमारी में आराम मिलता है।
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।