अदरक (Ginger) और लहसुन (Garlic) का इस्तेमाल कई व्यंजनों में स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है। साथ ही अदरक और लहसुन का सेवन सेहत को भी कई लाभ पहुंचाता है। क्योंकि अदरक और लहसुन दोनों ही औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं, लेकिन क्या आपने कभी अदरक और लहसुन का शहद (Honey) के साथ सेवन किया है। अदरक, लहसुन और शहद का एक साथ सेवन स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि इन तीनों का साथ में सेवन करने से शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थ बाहर निकलते हैं, साथ ही अदरक, लहसुन और शहद का सेवन करने से स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है।
बता दें कि अदरक में विटामिन ए, विटामिन डी, विटामिन ई, मैग्निशियम, आयरन, जिंक, कैल्शियम जैसे तत्व पाए जाते हैं, तो वहीं, लहसुन में एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं और शहद में प्रोटीन, विटामिन ए, बी, सी, आयरन, मैग्नीशियम, कैल्शियम, फॉस्फोरस, पोटेशियम, सोडियम आदि गुणकारी तत्व पाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिहाज से काफी लाभदायक साबित होते हैं, तो आइए जानते हैं अदरक, लहसुन और शहद खाने के क्या-क्या फायदे होते हैं।
अदरक, लहसुन और शहद खाने से मिलते हैं ये 5 फायदे-Adrak, Lahsun Aur Shahad Khane Se Milte Hai Ye Fayde In Hindi
सर्दी-जुकाम में फायदेमंद
सर्दी-जुकाम (Cold) की समस्या एक आम समस्या है, लेकिन सर्दी-जुकाम की शिकायत होने पर अगर आप अदरक, लहसुन और शहद का सेवन करते हैं, तो यह फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि इन तीनों में मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण सर्दी-जुकाम की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं।
हार्ट के लिए फायदेमंद
अदरक, लहसुन और शहद का सेवन हार्ट (Heart) के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि अदरक, लहसुन और शहद का सेवन करने से बैड कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) का स्तर कम होता है, साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी ठीक होता है, जिससे हार्ट संबंधी बीमारियों का जोखिम कम होता है।
इम्यूनिटी होती है मजबूत
अदरक, लहसुन और शहद के मिश्रण का सेवन करने से इम्यूनिटी (Immunity) मजबूत होती है, जिससे आप वायरस और बैक्टीरिया की चपेट में आने से बच सकते हैं।
शरीर होता है डिटॉक्स
शरीर में विषाक्त पदार्थ जमा हो जाने की वजह से आप कई बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं, लेकिन अगर आप अदरक, लहसुन और शहद के मिश्रण का सेवन करते हैं, तो इससे शरीर डिटॉक्स (Detox) होता है, जिससे किडनी को भी फायदा मिलता है।
उल्टी की समस्या में फायदेमंद
उल्टी या मतली की समस्या होने पर अदरक, लहसुन और शहद के मिश्रण का सेवन फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि इसमें मौजूद गुण उल्टी या मतली की समस्या से छुटकारा दिलाने में मददगार साबित होते हैं।
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।