बैलून थेरेपी के फायदे : Balloon Theraphy Ke Fayde

बैलून थेरेपी के फायदे (फोटो - sportskeeda hindi)
बैलून थेरेपी के फायदे (फोटो - sportskeeda hindi)

आज के समय में लोगों के असंतुलित खानपान और खराब जीवनशैली की वजह से लोग मोटापे से पीड़ित हो रहे हैं। मोटापे की समस्या से निजात पाने के लिए लोग तमाम तरह की सर्जरी और डाइट से जुड़े प्लान फॉलो करते हैं। वहीं वजन कम करने के लिए आजकल इंट्रागैस्ट्रिक बैलून ( Balloon Therapy) थेरेपी का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस थेरेपी में पेट में सिलिकॉन का गुब्बारा रखा जाता है जिसके जरिए आपकी भूख और अन्य चीजों को नियंत्रित किया जाता है। बता दें बैलून ( Balloon Therapy) थेरेपी एक प्रकार की सर्जरी है जिसके जरिए लोग वजन कम करते हैं। बैलून थेरेपी में आपको व्यायाम या डाइट से जुड़े प्लान फॉलो नहीं करने पड़ते हैं बल्कि सर्जरी के बाद पेट में रखा सिलिकॉन का गुब्बारा आपके वजन को संतुलित रखने का काम करता है। इस सर्जरी के बाद कुछ लोगों में दर्द की समस्या भी हो सकती है। इसलिए कभी भी वजन कम करने के लिए सर्जरी को लेकर कंफ्यूज नहीं होना चाहिए। ( Balloon Therapy For Weight Loss In Hindi )

बैलून थेरेपी क्यों की जाती है ?

गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स रोग (जीईआरडी) में

हृदय रोग या स्ट्रोक की समस्या में

हाई ब्लड प्रेशर में

नींद और सांस से जुड़ी समस्या में

नॉन अल्कॉहोलिक किडनी डिजीज (NAFLD)

टाइप 2 डायबिटीज वाले मरीजों के लिए

यह थेरेपी इन लोगों के लिए उपयोगी मानी जाती है-

जिनका बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) 30 और 40 के बीच है।

व्यायाम और खानपान में सुधार करने पर भी वजन कम नहीं होता है तो।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Naina Chauhan